पटना: आइजीआइएमएस में कोरोना मरीजों के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों का भी इलाज चल रहा है. फिलहाल संस्थान में कुल 101 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव और 86 कोरोना नेगेटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: सामाजिक संस्था डॉक्टर्स फॉर यू ने बिहार सरकार को सौंपा 12 करोड़ का मेडिकल उपकरण
ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने आज 8 ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है. आज भी संस्थान में 2 नए ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती किये गए हैं. इसके साथ-साथ कोरोना मरीज का भी इलाज यहां हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Masaurhi News: पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकताओं ने किया जल सत्याग्रह
172 मरीजों का इलाज
आज कोरोना के 6 मरीजों की भी मौत संस्थान में हुई है. जिसमें एक भी ब्लैक फंगस से ग्रसित नहीं थे. फिलहाल IGIMS में कोरोना के 172 मरीजों का इलाज चल रहा है. IGIMS में फिलहाल 218 ऑक्सीजन बेड खाली हैं. जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से मरीजों से भरा है.