पटना: राजधानी पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में कोरोना मरीजों के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मरीजों का भी इलाज हो रहा है. संस्थान में कुल 6 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें से 4 ब्लैक फंगस से ग्रसित थे.
ये भी पढ़ें- PMCH और IGIMS के भरोसे बिहार के मरीज, केवल फाइलों में हैं गांव के स्वास्थ्य केंद्र
आईजीआईएमएस में 91 मरीज भर्ती
आईजीआईएमएस संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार संस्थान में अभी भी 91 मरीज भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम लगातार ब्लैक फंगस के मरीज का इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना IGIMS में 'ब्लैक फंगस' के 65 मरीजों का इलाज, डेडिकेटेड टीम कर रही ट्रीटमेंट
कोरोना के 197 मरीजों का इलाज जारी
उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में अभी भी कोरोना के 197 मरीज भर्ती है जिसका इलाज किया जा रहा है, साथ ही आईजीआईएमएस में अभी भी 193 ऑक्सीजन बेड खाली है लेकिन आईसीयू और वेंटिलेटर बेड खाली नहीं है.