पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के गर्दनीबाग बॉयज हाई स्कूल में चल रहे सिपाही भर्ती दक्षता परीक्षा के दौरान आज तक कुल 204 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को चल रहे दक्षता परीक्षा के दौरान शारीरिक और बायोमेट्रिक मिलान के दौरान दूसरे के बदले दक्षता परीक्षा दे रहे छह मुन्ना भाइयों की अरेंस्टिंग हुई है.
204 मुन्ना भाइयों की अब तक गिरफ्तारी
दरअसल, बुधवार को पटना के गर्दनीबाग बॉयज हाई स्कूल में बिहार पुलिस सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिसमें से 1082 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने गर्दनीबाग बॉयस हाई स्कूल पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान दौड़ में कुल 433 अभ्यर्थी असफल रहे तो वहीं 628 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए.
परीक्षा का संचालन 30 जनवरी 2021 तक जारी
इसी कड़ी में बिहार पुलिस सिपाही दक्षता शारीरिक परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक और शारीरिक जांच में दूसरे के बदले दक्षता परीक्षा देने आए कुल छह मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि बिहार पुलिस सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का संचालन 30 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा और इन दिनों चल रहे सिपाही भर्ती दक्षता परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले शारीरिक परीक्षा दे रहे कुल 204 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है.