ETV Bharat / state

बेउर जेल से कारोबारी की हत्या की रची गयी साजिश, 20 लाख में हुई डील, मोबाइल ने खोला पूरा राज - Crime In Bihar

बिहार के पटना में पुलिस ने एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस बात की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

बेउर जेल में कारोबारी की हत्या की रची जा रही थी साजिश
बेउर जेल में कारोबारी की हत्या की रची जा रही थी साजिश
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 8:13 PM IST

पटनाः पटना पुलिस ने एक कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Manavjeet Singh Dhillon) ने गुरुवार को इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में दी. एसएसपी ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व गुप्त सूचना मिली थी कि बेउर जेल (Patna Beur Jail) में पटना के एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रची जा रही थी. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी. इस बीच पिछले दिनों बेउर जेल में पुलिस ने छापेमारी (Crime From Beur Jail) कर 19 मोबाइल जब्त किया किया था. इन सभी मोबाइल की जब जांच की गई तो किसी कारोबारी की हत्या की साजिश को लेकर कई मैसेज पुलिस को मिले थे. जिसके बाद कार्रवाई कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः STF ने इस वर्ष अब तक 50 नक्सली और 233 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार

20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थीः पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. हत्या की साजिश बेउर जेल से ही रची जा रही थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में रणनीति बनाई. कारोबारी के घर के आस-पास पटनदेवी इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. इस दौरान छह अपराधियों को गिरफ्तार कर किया गया.

जेल के अंदर बढ़ाई गई सख्तीः गिरफ्तार किए गए छह अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 32 जिंदा कारतूस के अलावा कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में छोटू सिंह, विक्की पांडे रवि गुप्ता, साका, मोहम्मद फैज और मोहम्मद अहसान शामिल हैं. पटना एसएसपी ने बताया कि बेउर जेल से हत्या की साजिश रचने की बात सामने आने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. जेल के अंदर साजिश रचने वाले सभी कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग सेल में रखा गया है.

''हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किए गए छह अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में जल्द खुलासा होगा. पूरे मामले की छानबीन कर आगे कार्रवाई की जाएगी.'' मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

पटनाः पटना पुलिस ने एक कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Manavjeet Singh Dhillon) ने गुरुवार को इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में दी. एसएसपी ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व गुप्त सूचना मिली थी कि बेउर जेल (Patna Beur Jail) में पटना के एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रची जा रही थी. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी. इस बीच पिछले दिनों बेउर जेल में पुलिस ने छापेमारी (Crime From Beur Jail) कर 19 मोबाइल जब्त किया किया था. इन सभी मोबाइल की जब जांच की गई तो किसी कारोबारी की हत्या की साजिश को लेकर कई मैसेज पुलिस को मिले थे. जिसके बाद कार्रवाई कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः STF ने इस वर्ष अब तक 50 नक्सली और 233 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार

20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थीः पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी की हत्या के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. हत्या की साजिश बेउर जेल से ही रची जा रही थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में रणनीति बनाई. कारोबारी के घर के आस-पास पटनदेवी इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. इस दौरान छह अपराधियों को गिरफ्तार कर किया गया.

जेल के अंदर बढ़ाई गई सख्तीः गिरफ्तार किए गए छह अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो पिस्टल, 32 जिंदा कारतूस के अलावा कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में छोटू सिंह, विक्की पांडे रवि गुप्ता, साका, मोहम्मद फैज और मोहम्मद अहसान शामिल हैं. पटना एसएसपी ने बताया कि बेउर जेल से हत्या की साजिश रचने की बात सामने आने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. जेल के अंदर साजिश रचने वाले सभी कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग सेल में रखा गया है.

''हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किए गए छह अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में जल्द खुलासा होगा. पूरे मामले की छानबीन कर आगे कार्रवाई की जाएगी.'' मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

Last Updated : Oct 27, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.