ETV Bharat / state

पटना के कई इलाके अब भी जलमग्न, लोग बोले- लगता है CM नीतीश के दो घंटे पूरे नहीं हुए - rain in patna

पटना के कई इलाकों में बारिश के दौरान भीषण जलजमाव का संकट पैदा हो गया है. कई इलाकों में घुटने तक पानी भरा हुआ है.

patna
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 6:59 PM IST

पटना: एक तरफ जहां नीतीश सरकार राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश में पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसको लेकर आम जनता परेशान है. वहीं, कुछ जगह तो घुटनों तक पानी भरा हुआ है.

पटना के कदमकुंआ, अगमकुंआ, एसकेपुरी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, लोहानीपुर, सब्जीबाग और सलीमपुर अहारा में बरसात का पानी जमा हुआ है. चलिए तस्वीरें देखिए.

  1. स्कूल जाते बच्चों को परेशानी
    पानी ही पानी
    स्कूल जाते बच्चे
  2. फोर व्हीलर के तो क्या कहने
    पानी ही पानी
    ये हैं हालात
  3. तैयारी है जरूरी
    पानी ही पानी
    ऐसे घर से निकलना मजबूरी
  4. ऐ भाई जरा संभल कर
    पानी ही पानी
    यहां तो नदी बन गई सड़क

क्या कहते हैं लोग...
सदन में चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान जलजमाव को लेकर हुई चर्चा पर नीतीश सरकार के मंत्रियों ने कहा कि बारिश होने के दो घंटे बाद ही पानी की निकासी कर ली जाती है. इस बाबत जब आम जन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, लगता है सीएम साहब के दो घंटे पूरे नहीं हुए.

जानकारी देते यूथ

खुले पड़े हैं मेनहोल
हालात ये है कि सड़कों और जमा पानी निकालने के लिए नगर निगम ने सड़क पर बने मैनहोल के ढक्कन खोल दिये हैं. उस खुले हुए मेनहोल में कई लोग गिर रहे हैं. पटना के लोगों ने कहा कि यहां नाले खुले पड़े हुए. जलभराव की वजह से ये नहीं दिखाई देते. इसकी वजह से कोई भी नाले में गिर सकता है.

पटना: एक तरफ जहां नीतीश सरकार राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश में पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसको लेकर आम जनता परेशान है. वहीं, कुछ जगह तो घुटनों तक पानी भरा हुआ है.

पटना के कदमकुंआ, अगमकुंआ, एसकेपुरी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, लोहानीपुर, सब्जीबाग और सलीमपुर अहारा में बरसात का पानी जमा हुआ है. चलिए तस्वीरें देखिए.

  1. स्कूल जाते बच्चों को परेशानी
    पानी ही पानी
    स्कूल जाते बच्चे
  2. फोर व्हीलर के तो क्या कहने
    पानी ही पानी
    ये हैं हालात
  3. तैयारी है जरूरी
    पानी ही पानी
    ऐसे घर से निकलना मजबूरी
  4. ऐ भाई जरा संभल कर
    पानी ही पानी
    यहां तो नदी बन गई सड़क

क्या कहते हैं लोग...
सदन में चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान जलजमाव को लेकर हुई चर्चा पर नीतीश सरकार के मंत्रियों ने कहा कि बारिश होने के दो घंटे बाद ही पानी की निकासी कर ली जाती है. इस बाबत जब आम जन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, लगता है सीएम साहब के दो घंटे पूरे नहीं हुए.

जानकारी देते यूथ

खुले पड़े हैं मेनहोल
हालात ये है कि सड़कों और जमा पानी निकालने के लिए नगर निगम ने सड़क पर बने मैनहोल के ढक्कन खोल दिये हैं. उस खुले हुए मेनहोल में कई लोग गिर रहे हैं. पटना के लोगों ने कहा कि यहां नाले खुले पड़े हुए. जलभराव की वजह से ये नहीं दिखाई देते. इसकी वजह से कोई भी नाले में गिर सकता है.

Intro:एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना को पेरिस बनाने की बाते करते है दूसरी ओर मानसून की बारिश में ही राजधानी पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए है हालात ये है कि पटना के कदमकुआं ,अगमकुआं और एसके पूरी ,पाटलिपुत्रा कोलिनी ,लोहानीपुर ,सब्जीबाग और सलीमपुर अहारा इलाके में बारिश का पानी लोगो के घरों तक घुस गया है हालात ये है कि सड़कों और जमा पानी निकालने के लिए नगर निगम ने सड़क पर बने मेन हॉल के ढक्कन खोल दिये है और उस खुले हुए मेन हॉल में कई लोग गिर रहे है....


Body:अगर हम बात करे पटना के पाटलिपुत्रा और कदमकुआं इलाके की तो इन इलाकों के लोगो के घरों में बारिश का गंदा पानी घुस गया है लोग घरों से बाहर निकलने में हिचक रहे है वही दूसरी ओर राजधानी पटना के कई इलाकों में घुटनो तक पानी जमा हो गया है और हालात ये है कि इस जमे पानी मे काम से बाहर अपनी गाड़ियों से निकले लोगो की गाड़ियां भी बारिश के पानी के कारण बीच सड़क पर ही खराब हो जा रही है जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है....


Conclusion:इस जमे पानी पर शहर के आमलोगों ने सरकार औऱ निगम के सारे दावो को फेल बताते हुए बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार के प्रतिनिधि सदन में बैठकर कहते है कि बारिश के पानी को दो घंटे में निकाल लिया जाएगा क्या अभी तक सरकार या निगम के दो घंटे पूरे नही हुए...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.