पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जिस तरह से विपक्ष का दमन कर रहीं हैं और करा रहीं हैं इससे इमरजेंसी की यादें ताजा हो रहीं हैं. इमरजेंसी के दौरान जिस तरह विपक्षी दलों का दमन होता था आज वैसा ही काम ममता बनर्जी की सरकार कर रही है.
संजय जायसवाल ने कहा "पश्चिम बंगाल की पुलिस लोगों को पकड़ती है, पीटती है और झूठे मुकदमे करती है. आपातकाल के चलते जिस तरह इंदिरा गांधी को पूरे देश में हार का सामना करना पड़ा था वैसा ही हाल ममता बनर्जी का होने वाला है. ममता बनर्जी की सरकार जाने वाली है. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बंगाल विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. ममता बनर्जी बंगाल को वामपंथी शासन काल के दौर में रखना चाहती हैं. बंगाल के लोग विकास चाहते हैं."
विजन डॉक्यूमेंट के तहत काम कर रही बिहार सरकार
संजय जायसवाल ने कहा "जिस तरह से मंगलवार को कैबिनेट में फैसले लिए गए इसको लेकर मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. चुनाव से पहले एनडीए के सभी दलों ने जनता से जो वादे किए थे उन सभी को बिहार सरकार ने पांच साल के विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया है. कैबिनेट ने जो फैसले लिए हैं उससे बिहार का पूरा विकास होगा."
मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में जायसवाल ने कहा "निश्चित तौर पर सभी पार्टी की अपनी-अपनी नीति होती है. बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा."
यह भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला : 20 लाख लोगों को रोजगार, फ्री में कोरोना वैक्सीन
सिर्फ चुनाव में बिहार आते हैं तेजस्वी
संजय जायसवाल ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन विपक्ष के नेता बिहार में कम और दिल्ली में ज्यादा नजर आते हैं.
"नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर और दिल्ली में नजर आते हैं. जब-जब चुनाव होता है बिहार आते हैं. इसके बाद फिर दिल्ली प्रवास पर चले जाते हैं. राज्य की जनता देख रही है कि किस तरह की राजनीति तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे हैं. राज्य की जनता ने तो इसका जवाब भी उन्हें दिया है. अब वह दिल्ली में बैठकर कुछ भी ट्वीट करें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला."- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी