ETV Bharat / state

Sitaram Yechury: पटना पहुंचे सीताराम येचुरी, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर दिया बड़ा बयान - ईटीवी भारत बिहार

पटना पहुंचे सीताराम येचुरी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. संविधान को बचाने के लिए विपक्ष का एकजुट होना जरूरी था. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

बिहार दौरे पर सीताराम येचुरी
बिहार दौरे पर सीताराम येचुरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 1:46 PM IST

सीताराम येचुरी का बड़ा बयान

पटना: सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी सोमवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया पूरी तरह से मजबूत है. कहीं से भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं सीट शेयरिंग के सवाल पर सीताराम येचुरी कन्नी काट गए और कहा कि ये सब बातचीत चलती रहेगी.

पढ़ें- Sitaram Yechury: '2029 में भी लागू नहीं हो सकता महिला आरक्षण बिल..' पटना पहुंचे सीताराम येचुरी ने बतायी वजह

पटना पहुंचे सीताराम येचुरी का केंद्र सरकार पर हमला: सीताराम येचुरी ने कहा कि बिहार में जो जातीय गणना की गई है उससे सब कुछ साफ हो गया है. हम तो चाहते ही थे कि जाति आधारित गणना हो. साथ ही येचुरी ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आखिर बीजेपी देश भर में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है?

"ओबीसी समाज के लोगों के लिए केंद्र सरकार कभी भी कोई काम नहीं कर सकी, यह बात भी सामने आ गयी है. भाजपा के लोग भले भी कुछ कहें कभी भी पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लिए उन्होंने काम नहीं किया है. बिहार में यह सामने आ ही गया है कि किस वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कितने पिछड़े हैं और बिहार सरकार इसके आधार पर काम करेगी."- सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीएम

'ईडी का हो रहा दुरुपयोग': वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने की काम कर रही है. जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के नेताओं को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है, वह देश की जनता देख रही है. निश्चित तौर पर केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार जो कर रही है, ऐसा पहले कभी देश में नहीं हुआ था.

'देश को बचाना है': येचुरी ने दावा किया कि देश में विपक्षी दलों के बने हुए गठबंधन को जनता का साथ है. भले ही भाजपा के लोग कुछ भी कर लें लेकिन अब उन्हें धीरे-धीरे पता चल रहा है कि जनता की मांग पर ही हम लोगों ने एकजुटता बनाई है. यह एकजुटता लगातार जारी रहेगी और जो मोदी सरकार को गद्दी से उतारने का उद्देश्य है, उसे हम लोग जरूर पूरा करेंगे. भाजपा के लोग भले ही कुछ भी कह लें लेकिन सच्चाई यही है कि जनता अब उनके साथ नहीं है. देश को बचाने के लिए हम सब साथ आए हैं.

समस्तीपुर और दरभंगा में कार्यक्रम: इससे पहले सीताराम येचुरी 20 सितंबर 2023 को बिहार आए थे. उस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सोमवार को सीताराम येचुरी का बिहार के समस्तीपुर और दरभंगा में कार्यक्रम है. सीताराम येचुरी आम सभा को संबोधित करेंगे.

सीताराम येचुरी का बड़ा बयान

पटना: सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी सोमवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया पूरी तरह से मजबूत है. कहीं से भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है. वहीं सीट शेयरिंग के सवाल पर सीताराम येचुरी कन्नी काट गए और कहा कि ये सब बातचीत चलती रहेगी.

पढ़ें- Sitaram Yechury: '2029 में भी लागू नहीं हो सकता महिला आरक्षण बिल..' पटना पहुंचे सीताराम येचुरी ने बतायी वजह

पटना पहुंचे सीताराम येचुरी का केंद्र सरकार पर हमला: सीताराम येचुरी ने कहा कि बिहार में जो जातीय गणना की गई है उससे सब कुछ साफ हो गया है. हम तो चाहते ही थे कि जाति आधारित गणना हो. साथ ही येचुरी ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आखिर बीजेपी देश भर में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रही है?

"ओबीसी समाज के लोगों के लिए केंद्र सरकार कभी भी कोई काम नहीं कर सकी, यह बात भी सामने आ गयी है. भाजपा के लोग भले भी कुछ कहें कभी भी पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के लिए उन्होंने काम नहीं किया है. बिहार में यह सामने आ ही गया है कि किस वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कितने पिछड़े हैं और बिहार सरकार इसके आधार पर काम करेगी."- सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीएम

'ईडी का हो रहा दुरुपयोग': वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान करने की काम कर रही है. जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के नेताओं को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है, वह देश की जनता देख रही है. निश्चित तौर पर केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार जो कर रही है, ऐसा पहले कभी देश में नहीं हुआ था.

'देश को बचाना है': येचुरी ने दावा किया कि देश में विपक्षी दलों के बने हुए गठबंधन को जनता का साथ है. भले ही भाजपा के लोग कुछ भी कर लें लेकिन अब उन्हें धीरे-धीरे पता चल रहा है कि जनता की मांग पर ही हम लोगों ने एकजुटता बनाई है. यह एकजुटता लगातार जारी रहेगी और जो मोदी सरकार को गद्दी से उतारने का उद्देश्य है, उसे हम लोग जरूर पूरा करेंगे. भाजपा के लोग भले ही कुछ भी कह लें लेकिन सच्चाई यही है कि जनता अब उनके साथ नहीं है. देश को बचाने के लिए हम सब साथ आए हैं.

समस्तीपुर और दरभंगा में कार्यक्रम: इससे पहले सीताराम येचुरी 20 सितंबर 2023 को बिहार आए थे. उस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सोमवार को सीताराम येचुरी का बिहार के समस्तीपुर और दरभंगा में कार्यक्रम है. सीताराम येचुरी आम सभा को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.