पटनाः अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पटना जिला के रेंज आईजी को निर्देश दिया है. पटना के हर अनुमंडल में अब एसआईटी रहेगी. बता दें कि इन दिनों बिहार में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पटना जिला के हर अनुमंडल में एसआईटी का गठन किया गया है. यह स्पेशल टीम अपराधियों की पूरी कुंडली अपने पास रखेगी.
बिहार में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
पटना रेंज के आईजी संजय सिंह ने पटना जिला अनुमंडल स्तर पर एसआईटी गठन करने का निर्देश जारी किया है. विशेष पुलिस टीम में अनुमंडल के हर थाने के दारोगा और सिपाहियों को शामिल किया जाएगा. अगर वहां किसी तरह की घटना होती है तो स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा एसआईटी भी फौरन सक्रिय हो जाएगी.
पटना के हर अनुमंडल में एसआईटी का गठन
इस टीम में उन्हीं पुलिस वालों को शामिल किया जाएगा, जो टेक्निकल सर्विलांस एक्सपोर्ट होंगे और उन्हें सीडीआर की जानकारी होना आवश्यक है. इसके अलावा टेक्निकल जांच से जुड़ी सभी चीजों को जानने वालों को ही एसआईटी में रखने का निर्देश दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि खासकर प्रमोशन से एएसआई और दारोगा बने अफसर जांच के इन तरीकों को नहीं जानते हैं, जिससे उन्हें पहले ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसआईटी का गठन
आपको बता दें कि पटना रेंज के आईजी संजय सिंह के निर्देश पर जल्द ही पांच अन्य मंडलों में एसआईटी का गठन होगा. स्पेशल टीमों में शामिल पुलिस वालों को अपने ऊपर अनुमंडल के बड़े अपराधियों लुटेरों और अन्य बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी. कौन सा अपराधी कब जेल से छूट कर बाहर निकलता है. इसका पता भी स्पेशल टीम में शामिल अफसरों को रखना होगा. इस नई पहल से पुलिसिंग और भी बेहतर होगी.
एसआईटी के गठन से क्राइम कंट्रोल में मदद
बता दें कि आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पुलिस की लगातार हो रही किरकिरी के मद्देनजर एसआईटी गठन का निर्णय लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी के गठन से क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी. सभी पहलुओं पर उचित जांच होगी. कई बार लोकल थाने की पुलिस विधि व्यवस्था और अन्य चीजों के कारण स्थानीय अपराधियों पर ध्यान नहीं रख पाती है. जिस वजह से समय-समय पर एसआईटी की छापेमारी से अपराधियों पर लगाम लगेगी. साथ ही अपराधी हमेशा पुलिस की नजर में रहेंगे.