पटना: भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित त्यौहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आज मनाया जा रहा है. हर साल सावन माह के पूर्णिमा को यह त्यौहार (Festival) मनाया जाता है. पटना (Patna) में भी रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह-सुबह बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती नजर आयी.
ये भी पढें:रक्षाबंधन पर बन रहे कई विशेष संयोग, जानें भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन के मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. खास कर छोटी-छोटी बच्चियों ने सबसे पहले अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया और उसके बाद उनकी आरती उतारी, फिर अपने हाथों से बनाई राखी को भाइयों की कलाइयों पर बांधी और भाई से अपनी रक्षा का वचन लिया. वहीं राखी बंधवाने के बाद बच्चों ने अपनी बहनों को चॉकलेट के साथ-साथ उपहार भी दिए.
ज्योतिषों के मुताबिक रविवार की शाम 5:00 बजे तक पूर्णिमा तिथि है. वहीं रविवार का दिन धनिष्ठा नक्षत्र पूरे दिन होने से शोभन योग मिल रहा है. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:38 बसे से लेकर शाम 5:01 बजे के बीच है. इस दौरान कभी भी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती है.
ये भी पढें:रक्षाबंधन पर बहनों को बिहार सरकार का तोहफा, आज बसों में करें FREE यात्रा