ETV Bharat / state

Bhojpuri Teej Song: सुपरस्टार राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग 'धनिया तीज कइले बाड़ी' हुआ रिलीज, गाने को मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग 'धनिया तीज कइले बाड़ी' रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही राकेस की सुराली आवाज हैंडसम का कहर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

धनिया तीज कइले बाड़ी
धनिया तीज कइले बाड़ी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 1:56 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: हर साल महिलाएं भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज व्रत करती हैं. महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. तीज के मौके पर भोजपुरी सिंगर एक से बढ़कर एक गाना रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी मे सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने तीज स्पेशल अपना न्यू सॉन्ग धनिया तीज कइले बाड़ी रिलीज कर दिया है.

पढ़ें-Rakesh Mishra New Song : सुपर स्टार राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग 'राजा शक ना करी' रिलीज, 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा VIEWS

महिलाओं के बीच छाया राकेश का लेटेस्ट सॉन्ग: यह गाना महिलाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के जरिए राकेश मिश्रा ने दिखाया है कि तीज के पर्व का क्या महत्व है. जब पत्नी तीज कर रही होती है तो पति की चिंता उनके लिए कितनी होती है.

धनिया तीज कइले बाड़ी सॉन्ग
धनिया तीज कइले बाड़ी सॉन्ग

पति-पत्नी के प्यारा को दिखाता है सॉन्ग: तीज का यह शानदार गाना राकेश ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे अब जमकर व्यूज मिल रहे हैं और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं सिंगर ने सॉन्ग धनिया तीज कइले बाड़ी गाना को लेकर कहा कि गाना बेहद खूबसूरत है और यह व्रत कर रही पत्नियों के प्रति पति के प्रेम को और केयर को दिखता है.

तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग

क्यों खास है ये सॉन्ग: यह गाना तमाम तीज वर्तियो के लिए एक उपहार है. उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार बड़े हो धूम-धाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक तप किया था.

राकेश मिश्रा का तीज सॉन्ग
राकेश मिश्रा का तीज सॉन्ग

इनके लिए खास तौर पर बनाया गाना: राकेश मिश्रा का मानना है कि भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए, उन्होंने 108वें जन्म में पार्वती जी से विवाह रचाया था. यही कारण है कि तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है. इसलिए उन्होंने यह गाना बनाया है.

सुपरस्टार राकेश मिश्रा का तीज स्पेशल गाना
सुपरस्टार राकेश मिश्रा का तीज स्पेशल गाना

सॉन्ग में राकेश की आवाज का चला जादू: आपको बता दें कि गाना धनिया तीज कइले बाड़ी में राकेश मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने में तीज व्रती के रूप में निकिता भारद्वाज का अपीरियंस बेहद आकर्षक है और उनकी जोड़ी राकेश मिश्रा के साथ शानदार दिखाई दे रही है. गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं जबकि संगीतकार शिशिर पाण्डेय हैं.

राकेश मिश्रा न्यू सॉन्ग
राकेश मिश्रा न्यू सॉन्ग

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: हर साल महिलाएं भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज व्रत करती हैं. महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. तीज के मौके पर भोजपुरी सिंगर एक से बढ़कर एक गाना रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी मे सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने तीज स्पेशल अपना न्यू सॉन्ग धनिया तीज कइले बाड़ी रिलीज कर दिया है.

पढ़ें-Rakesh Mishra New Song : सुपर स्टार राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग 'राजा शक ना करी' रिलीज, 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा VIEWS

महिलाओं के बीच छाया राकेश का लेटेस्ट सॉन्ग: यह गाना महिलाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने के जरिए राकेश मिश्रा ने दिखाया है कि तीज के पर्व का क्या महत्व है. जब पत्नी तीज कर रही होती है तो पति की चिंता उनके लिए कितनी होती है.

धनिया तीज कइले बाड़ी सॉन्ग
धनिया तीज कइले बाड़ी सॉन्ग

पति-पत्नी के प्यारा को दिखाता है सॉन्ग: तीज का यह शानदार गाना राकेश ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे अब जमकर व्यूज मिल रहे हैं और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं सिंगर ने सॉन्ग धनिया तीज कइले बाड़ी गाना को लेकर कहा कि गाना बेहद खूबसूरत है और यह व्रत कर रही पत्नियों के प्रति पति के प्रेम को और केयर को दिखता है.

तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग
तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग

क्यों खास है ये सॉन्ग: यह गाना तमाम तीज वर्तियो के लिए एक उपहार है. उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार बड़े हो धूम-धाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक तप किया था.

राकेश मिश्रा का तीज सॉन्ग
राकेश मिश्रा का तीज सॉन्ग

इनके लिए खास तौर पर बनाया गाना: राकेश मिश्रा का मानना है कि भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए, उन्होंने 108वें जन्म में पार्वती जी से विवाह रचाया था. यही कारण है कि तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है. इसलिए उन्होंने यह गाना बनाया है.

सुपरस्टार राकेश मिश्रा का तीज स्पेशल गाना
सुपरस्टार राकेश मिश्रा का तीज स्पेशल गाना

सॉन्ग में राकेश की आवाज का चला जादू: आपको बता दें कि गाना धनिया तीज कइले बाड़ी में राकेश मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने में तीज व्रती के रूप में निकिता भारद्वाज का अपीरियंस बेहद आकर्षक है और उनकी जोड़ी राकेश मिश्रा के साथ शानदार दिखाई दे रही है. गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं जबकि संगीतकार शिशिर पाण्डेय हैं.

राकेश मिश्रा न्यू सॉन्ग
राकेश मिश्रा न्यू सॉन्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.