ETV Bharat / state

Hansraj Raghuwanshi In Patna: हंसराज रघुवंशी ने अपनी गायिकी से बांधा समां, 'मेरा भोला है भंडारी..' गाने पर झूम उठे दर्शक

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:17 PM IST

भक्ति गीतों के लिए मशहूर गायक हंशराज रघुवंशी बिहार में है. उन्होंने बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. यहां के लोगों ने उनको बहुत प्यार दिया है.

गायक हंसराज रघुवंशी
गायक हंसराज रघुवंशी
गायक हंसराज रघुवंशी

पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में शनिवार को शिव दरबार सजा. एक शाम भोले के नाम के इस कार्यक्रम में हंसराज रघुवंशी ने अपनी गायकी से पटनावासी को झुमने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने 'मेरा भोला है भंडारी' समेत महादेव के तमाम गीतों पर समां बांध दिया. इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल और मेयर सीता साहू समेत अन्य लोगों ने भी शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें: 'मेरा भोला है भंडारी.. महादेवा तेरा डमरू डम डम', श्रावणी मेले में हंसराज रघुवंशी ने बांधा समां

पटना में हंसराज रघुवंशी: वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हंसराज ने कहा कि पटना आकर उनको बहुत खुशी मिल रही है. बिहार वासियों का प्रेम है कि मुझे आने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने भोले नाथ का गाना भी सुनाया. साथ ही कहा कि जब भी मौका मिलेगा वह आगे भी बिहार आते रहेंगे और लोगों के बीच परफॉर्मेंस करेंगे.

"मुझे बहुत अच्छा लगा रहा है. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पटना में लोगों के बीच गाने का मौका मिला है. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के गीतों पर परफॉर्म करने का अवसर सौभाग्य की बात है. मौका मिलेगा तो भोजपुरी में जरूर गाऊंगा. मैं प्रोग्राम के बाद पटना में जरूर घुमूंगा"- हंसराज रघुवंशी, गायक

भोजपुरी गाना गाने से परहेज नहीं: इस दौरान पत्रकारों ने हंसराज रघुवंशी से पूछा कि क्या वह भोजपुरी गाना गाना चाहंगे? इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर मौका मिलेगा तो क्यों नहीं गाएंगे. गायक ने कहा, 'मुझे कोई मौका देगा तो जरूर गाएगा. भोजपुरी बिहार का फोक है तो क्यों नहीं गाऊंगा.'

सम्राट चौधरी ने की हंसराज की तारीफ: यह कार्यक्रम बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी के बैनर तले कराया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सावन के पावन महीने में हंसराज रघुवंशी बिहार आए हैं, ये बहुत ही सुखद है. वहीं, कार्यक्रम शुरू होने के बाद हंसराज के गाने को सुनने के लिए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे थे.

गायक हंसराज रघुवंशी

पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में शनिवार को शिव दरबार सजा. एक शाम भोले के नाम के इस कार्यक्रम में हंसराज रघुवंशी ने अपनी गायकी से पटनावासी को झुमने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने 'मेरा भोला है भंडारी' समेत महादेव के तमाम गीतों पर समां बांध दिया. इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल और मेयर सीता साहू समेत अन्य लोगों ने भी शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें: 'मेरा भोला है भंडारी.. महादेवा तेरा डमरू डम डम', श्रावणी मेले में हंसराज रघुवंशी ने बांधा समां

पटना में हंसराज रघुवंशी: वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हंसराज ने कहा कि पटना आकर उनको बहुत खुशी मिल रही है. बिहार वासियों का प्रेम है कि मुझे आने का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने भोले नाथ का गाना भी सुनाया. साथ ही कहा कि जब भी मौका मिलेगा वह आगे भी बिहार आते रहेंगे और लोगों के बीच परफॉर्मेंस करेंगे.

"मुझे बहुत अच्छा लगा रहा है. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पटना में लोगों के बीच गाने का मौका मिला है. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के गीतों पर परफॉर्म करने का अवसर सौभाग्य की बात है. मौका मिलेगा तो भोजपुरी में जरूर गाऊंगा. मैं प्रोग्राम के बाद पटना में जरूर घुमूंगा"- हंसराज रघुवंशी, गायक

भोजपुरी गाना गाने से परहेज नहीं: इस दौरान पत्रकारों ने हंसराज रघुवंशी से पूछा कि क्या वह भोजपुरी गाना गाना चाहंगे? इस सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर मौका मिलेगा तो क्यों नहीं गाएंगे. गायक ने कहा, 'मुझे कोई मौका देगा तो जरूर गाएगा. भोजपुरी बिहार का फोक है तो क्यों नहीं गाऊंगा.'

सम्राट चौधरी ने की हंसराज की तारीफ: यह कार्यक्रम बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी के बैनर तले कराया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सावन के पावन महीने में हंसराज रघुवंशी बिहार आए हैं, ये बहुत ही सुखद है. वहीं, कार्यक्रम शुरू होने के बाद हंसराज के गाने को सुनने के लिए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.