ETV Bharat / state

पटना: सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन, महिलाओं को लुभा रही डिफ्रेंट वेराइटीज की साड़ियां - छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क

इस प्रदर्शनी में सिल्क के कई वैराइटीज के डिस्प्ले लगे हैं. छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क, बंगाल का बालू चूड़ी सिल्क, तमिलनाडु का कांजीवरम सिल्क समेत कई सिल्क के वैराइटीज नए लुक में है.

सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:45 PM IST

पटना: राजधानी के तारामंडल में दिवाली और छठ को लेकर हस्तशिल्प की ओर से सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस सिल्क प्रदर्शनी में 18 राज्यों के बुनकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हैं. 11 अक्टूबर से आयोजित ये प्रदर्शनी 20 अक्टूबर तक चलेगी. यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

इस प्रदर्शनी में सिल्क के कई वैराइटीज के डिस्प्ले लगे हैं. छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क, बंगाल का बालू चूड़ी सिल्क, तमिलनाडु का कांजीवरम सिल्क समेत कई सिल्क के वैराइटीज नए लुक में है. प्रदर्शनी में बंगाल से आई बुनकर मिट्ठू मित्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन से बुनकर और ग्राहकों में सीधा कांटेक्ट होता है. बीच में कोई मेडिएटर नहीं होता जिस कारण ग्राहकों को सिल्क के प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में मिलते हैं.

patna
महिलाओं को लुभा रही सिल्क की डिफरेंट वैरायटीज

डिफ्रेंट वेराइटीज की साड़ियां उपलब्ध
मिट्ठू मित्रा ने बताया कि शोरूम में इन साड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर बालू चूड़ी सिल्क की साड़ी है जो 82000 रुपए की है. एक साड़ी को बनाने में 7 से 8 महीने का समय लगता है. हाथों से थ्रेड की कढ़ाई की जाती है. यहां बांग्लादेश की सिल्क मस्लीन की भी साड़ियां उपलब्ध हैं जिसकी कीमत ₹50000 से अधिक है.

पटना के तारामंडल में सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन

ग्राहक दे रहे अच्छा रिस्पांस
सिल्क एक्सपो के आयोजक और हस्तशिल्प के कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार ने बताया कि बुनकरों को बढ़ावा देने के लिये इस तरह का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि पटना में इसे सातवीं बार आयोजित किया गया है. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

पटना: राजधानी के तारामंडल में दिवाली और छठ को लेकर हस्तशिल्प की ओर से सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस सिल्क प्रदर्शनी में 18 राज्यों के बुनकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हैं. 11 अक्टूबर से आयोजित ये प्रदर्शनी 20 अक्टूबर तक चलेगी. यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

इस प्रदर्शनी में सिल्क के कई वैराइटीज के डिस्प्ले लगे हैं. छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क, बंगाल का बालू चूड़ी सिल्क, तमिलनाडु का कांजीवरम सिल्क समेत कई सिल्क के वैराइटीज नए लुक में है. प्रदर्शनी में बंगाल से आई बुनकर मिट्ठू मित्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन से बुनकर और ग्राहकों में सीधा कांटेक्ट होता है. बीच में कोई मेडिएटर नहीं होता जिस कारण ग्राहकों को सिल्क के प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में मिलते हैं.

patna
महिलाओं को लुभा रही सिल्क की डिफरेंट वैरायटीज

डिफ्रेंट वेराइटीज की साड़ियां उपलब्ध
मिट्ठू मित्रा ने बताया कि शोरूम में इन साड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर बालू चूड़ी सिल्क की साड़ी है जो 82000 रुपए की है. एक साड़ी को बनाने में 7 से 8 महीने का समय लगता है. हाथों से थ्रेड की कढ़ाई की जाती है. यहां बांग्लादेश की सिल्क मस्लीन की भी साड़ियां उपलब्ध हैं जिसकी कीमत ₹50000 से अधिक है.

पटना के तारामंडल में सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन

ग्राहक दे रहे अच्छा रिस्पांस
सिल्क एक्सपो के आयोजक और हस्तशिल्प के कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार ने बताया कि बुनकरों को बढ़ावा देने के लिये इस तरह का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि पटना में इसे सातवीं बार आयोजित किया गया है. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

Intro:राजधानी पटना के तारामंडल के प्लेनेटोरियम हॉल में दिवाली और छठ को लेकर हस्तशिल्पी की ओर से सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस सिल्क प्रदर्शनी में 18 राज्यों के बुनकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हैं.


Body:इस सिल्क प्रदर्शनी में लोगों की खूब भीड़ आ रही है. इस प्रदर्शनी में सिल्क के कई वैराइटीज के डिस्प्ले लगे हैं. छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क बंगाल के बालू चूड़ी सिल्क तमिलनाडु का कांजीवरम सिल्क समेत कई सिल्क के वैराइटीज नए लुक में है. प्रदर्शनी में बंगाल से आई बुनकर मिट्ठू मित्रा ने बताया कि ऐसे आयोजन से बुनकर और ग्राहकों में सीधा कांटेक्ट होता है बीच में कोई इमीडिएट नहीं होता जिस कारण ग्राहकों को सिल्की के प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में मिलते हैं. शोरूम में इसके कीमती काफी ज्यादा होती हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर बालू चूड़ी सिल्क की साड़ी है जो 82000 रुपए की है. एक साड़ी को बनाने में 7 से 8 महीने का समय लगता है. हाथों से थ्रेड की कढ़ाई की जाती है.


Conclusion:इस सिल्क एक्सपो के आयोजक हस्तशिल्पी के कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार ने बताया कि बुनकरों और ग्राहकों में ऐसे आयोजनों से सीधा संबंध बनता है और ग्राहकों को सस्ते दामों में सिल्क की नई वैरायटी मिलते हैं. उन्होंने कहा कि इस सिल्क एक्सपो में अभी तक लोगों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. इस सिल्क एक्सपो में बांग्लादेश की सिल्क मस्लीन की भी साड़ियां हैं जो ₹50000 से अधिक के हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.