पटना(मसौढी): बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आगामी 28 अक्टूबर को होनी है. ऐसे मे नामांकन शुरू हो चुका है, बिते एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. हलांकि आज तीसरे दिन भी अनुमंडल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.
नामांकन शुल्क रखे गए हैं 5 हजार
मसौढी विधानसभा के नामांकन कक्ष में आज नामांकन के तिसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. हलांकि अभी तक तीन लोगों ने उम्मीदवारी फार्म की खरीदगी की है, इस बार नामांकन फार्म का शुल्क पांच हजार रूपये रखे गये है. उम्मीदवारों के साथ एक प्रस्तावक का होना जरूरी होगा. वह भी क्षेत्रीय पार्टी के लिए और अगर कोई बिहार के बाहर की पार्टी यानी राष्ट्रीय पार्टी होगी उनके लिए दस प्रस्तावक की जरूरत होगी. नाम निर्देशन पत्र में वोटर लिस्ट की छाया प्रति, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक में लोन के नो ऑबजेशन आदि कई दस्तावेज की मांग होती है.
किसी पार्टी ने नहीं की है अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
बहरहाल नामांकन के आज तिसरे दिन मसौढी विधानसभा में नामांकन का एक भी खाता नहीं खुला है. उम्मीद है कि सोमवार से नामांकन कराने की गति मे तेजी आ सकती है. चुकि नामांकन आठ अक्टूबर तक ही होगी उसके बाद नौ अक्टूबर को स्क्रूटनी और 12 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीखे तय की गई है. वैसे भी अभी तक किसी भी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं किया है.