ETV Bharat / state

बोले राजीव नगर पटना के नए थानेदार- भू माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई, नहीं चलेगी मनमानी - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के राजीव नगर के नए प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार (SI Vishal Singh) ने कहा है कि अब उनके इलाके में भू- माफियाओं की खैर नहीं है. हालांकि इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह कहते हैं कि नए प्रभारी के रूप में ज्वाइन करने के बाद नीरज कुमार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार
प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:54 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बार-बार भू माफियाओं (Land Mafia In Rajiv Nagar Area In Patna) द्वारा इलाके में दहशत फैलाई जाती है. यहां माफिया जमीन पर कब्जा (Capture Of Land By mafia In Patna) करने के लिए कई बार लोगों को निशाना बनाते रहे हैं और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं. इसी कड़ी में राजीव नगर थाने में नए प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में आए नीरज कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके इलाके में अब इस तरह की घटनाएं होने नहीं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर

दरअसल पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर कई बार विवाद हुए और कई बार इसी इलाके के भू माफियाओं ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गोलियां भी चलाईं. इस पूरे मामले पर इलाके के ही सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कि राजीव नगर थाना क्षेत्र में आवास बोर्ड की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. इसी आवास बोर्ड के जमीन को कब्जा करने के लिए और लोगों में दहशत फैलाने के लिए भू माफियाओं के द्वारा अक्सर इलाके में गोलीबारी की जाती है.

थाना क्षेत्र के पूर्व थाना प्रभारी सरोज कुमार पर भी भू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगे थे और नए प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में आने वाले नीरज कुमार को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विशाल कहते हैं नए प्रभारी इंस्पेक्टर को पूर्व में लंबित पड़े मामलों पर गौर करना चाहिए.

वहीं, राजीव नगर थाना क्षेत्र से भू माफियाओं के आतंक को खत्म करने के सवाल पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इलाके में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने की है. बाकी जमीन मामले के विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ स्तर के अधिकारी इलाके में मौजूद रहते हैं.

पढ़ें- दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

वहीं, भू-माफियाओं द्वारा कई बार भूमि विवाद को लेकर की गई गोलीबारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए राजीव नगर थाने की पुलिस पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है. इलाके में अगर भू माफिया लोगों में दहशत फैलाने के लिए या जमीन पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी करते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई करने से कोई परहेज नहीं किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर बार-बार भू माफियाओं (Land Mafia In Rajiv Nagar Area In Patna) द्वारा इलाके में दहशत फैलाई जाती है. यहां माफिया जमीन पर कब्जा (Capture Of Land By mafia In Patna) करने के लिए कई बार लोगों को निशाना बनाते रहे हैं और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं. इसी कड़ी में राजीव नगर थाने में नए प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में आए नीरज कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनके इलाके में अब इस तरह की घटनाएं होने नहीं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर

दरअसल पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर कई बार विवाद हुए और कई बार इसी इलाके के भू माफियाओं ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गोलियां भी चलाईं. इस पूरे मामले पर इलाके के ही सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कि राजीव नगर थाना क्षेत्र में आवास बोर्ड की जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. इसी आवास बोर्ड के जमीन को कब्जा करने के लिए और लोगों में दहशत फैलाने के लिए भू माफियाओं के द्वारा अक्सर इलाके में गोलीबारी की जाती है.

थाना क्षेत्र के पूर्व थाना प्रभारी सरोज कुमार पर भी भू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगे थे और नए प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में आने वाले नीरज कुमार को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विशाल कहते हैं नए प्रभारी इंस्पेक्टर को पूर्व में लंबित पड़े मामलों पर गौर करना चाहिए.

वहीं, राजीव नगर थाना क्षेत्र से भू माफियाओं के आतंक को खत्म करने के सवाल पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इलाके में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने की है. बाकी जमीन मामले के विवाद को सुलझाने के लिए एसडीओ स्तर के अधिकारी इलाके में मौजूद रहते हैं.

पढ़ें- दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

वहीं, भू-माफियाओं द्वारा कई बार भूमि विवाद को लेकर की गई गोलीबारी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए राजीव नगर थाने की पुलिस पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है. इलाके में अगर भू माफिया लोगों में दहशत फैलाने के लिए या जमीन पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी करते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई करने से कोई परहेज नहीं किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.