पटना: राज्य में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सीएम इस बीमारी को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीमार बच्चों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.
CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग
उद्योग मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुछ नहीं किया जा रहा है. सीएम खुद इस मामले की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर मुद्दे पर बयान दिया जाए, बिना बयान के भी काम किया जाता है और हमारी सरकार का हर विभाग तत्परता से अपना काम करता है.
'बीमारी की वजह का पता नहीं'
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के प्रति हर किसी के मन में संवेदना है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार मुजफ्फरपुर पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार एक खतरनाक बीमारी है और ये बीमारी किस वजह से हो रही है ये पता नहीं. ऐसे में इसके प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.
हर संभव पहुंचाई जा रही मदद- श्याम रजक
श्याम रजक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में विभागीय स्तर पर हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. 4 लाख हॉर्लिक्स और 4 लाख ओआरएस के घोल अबतक भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा अस्पतालों में एम्बुलेंस, डॉक्टर्स और नर्सों के साथ-साथ महिला कर्मियों की भी संख्या बढ़ा दी गई है.