ETV Bharat / state

चमकी बुखार मामले की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे CM, हर संभव पहुंचाई जा रही मदद - shyam rajak

उद्योग मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुछ नहीं किया जा रहा है. सीएम खुद इस मामले की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर मुद्दे पर बयान दिया जाए, बिना बयान के भी काम किया जाता है.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 7:47 PM IST

पटना: राज्य में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सीएम इस बीमारी को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीमार बच्चों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.

CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग
उद्योग मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुछ नहीं किया जा रहा है. सीएम खुद इस मामले की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर मुद्दे पर बयान दिया जाए, बिना बयान के भी काम किया जाता है और हमारी सरकार का हर विभाग तत्परता से अपना काम करता है.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

'बीमारी की वजह का पता नहीं'
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के प्रति हर किसी के मन में संवेदना है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार मुजफ्फरपुर पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार एक खतरनाक बीमारी है और ये बीमारी किस वजह से हो रही है ये पता नहीं. ऐसे में इसके प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.

हर संभव पहुंचाई जा रही मदद- श्याम रजक
श्याम रजक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में विभागीय स्तर पर हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. 4 लाख हॉर्लिक्स और 4 लाख ओआरएस के घोल अबतक भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा अस्पतालों में एम्बुलेंस, डॉक्टर्स और नर्सों के साथ-साथ महिला कर्मियों की भी संख्या बढ़ा दी गई है.

पटना: राज्य में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सीएम इस बीमारी को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीमार बच्चों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.

CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग
उद्योग मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुछ नहीं किया जा रहा है. सीएम खुद इस मामले की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर मुद्दे पर बयान दिया जाए, बिना बयान के भी काम किया जाता है और हमारी सरकार का हर विभाग तत्परता से अपना काम करता है.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

'बीमारी की वजह का पता नहीं'
मंत्री श्याम रजक ने कहा कि चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के प्रति हर किसी के मन में संवेदना है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार मुजफ्फरपुर पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार एक खतरनाक बीमारी है और ये बीमारी किस वजह से हो रही है ये पता नहीं. ऐसे में इसके प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.

हर संभव पहुंचाई जा रही मदद- श्याम रजक
श्याम रजक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में विभागीय स्तर पर हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. 4 लाख हॉर्लिक्स और 4 लाख ओआरएस के घोल अबतक भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा अस्पतालों में एम्बुलेंस, डॉक्टर्स और नर्सों के साथ-साथ महिला कर्मियों की भी संख्या बढ़ा दी गई है.

Intro:एक तरफ जहां मुज्जफरपुर में चमकी बुखार से लगातार हो रहे बच्चो की मौत से बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार की भी किरकिरी हो रही है वही नीतीश के मंत्री सरकार की नाकामियों को छुपाने में लगे है। बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने चमकी बुखार को लेकर बयान देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस बीमारी को लेकर लगातार मॉनेटरिंग कर रहे है और बीमार बच्चो तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।


Body:मंत्री श्याम रजक ने कहा कि चमकी बुखार से मरने वाले बच्चो के प्रति हर किसी के मन मे संवेदना है और यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार मुज्जफरपुर पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार एक खतरनाक बीमारी है और ये बीमारी किस वजह से हो रही है ये अभी तक अनभिज्ञ है लिहाजा जरूरत है इस बीमारी के प्रति लोगो के बीच जागरूकता फैलाने की। उन्होंने माना कि बीमार बच्चो को अस्पताल आने में थोड़ी भी देर होती है तो उनके इलाज में काफी दिक्कतें आती है इसलिए जरूरत है कि जिस किसी भी बच्चे को थोड़ा सा भी बुखार आये उसे तुरंत सरकारी या नजदीक के किसी अस्पताल में भर्ती कराए। उन्होंने ये भी कहा कि मुज्जफरपुर में विभागीय स्तर पर हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। 4 लाख हॉर्लिक्स और 4 लाख ओआरएस के घोल अबतक भेजे जा चुके है इसके अलावा एम्ब्युलेंस,चिकित्सक और नर्सो के साथ साथ महिला कर्मियों की संख्या में बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार उन बीमार बच्चो के प्रति अति संवेदनशील है।


Conclusion:चमकी पर सरकार की हुई किरकिरी के सवाल पर उद्योग मंत्री ने कहा कि इस मामले में हर कोई संज्ञान ले रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नही है कि कुछ नही किया जा रहा है। सीएम स्तर से और विभागीय स्तर से मुज्जफरपुर में पल पल की मॉनेटरिंग की जा रही है,खुद सीएम इस मामले की 24 घंटे मॉनेटरिंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नही कि हर मुद्दे पर बयान दिया जाय बिना बयान के भी काम किया जाता है और हमारी सरकार का हर विभाग अपने अपने विभाग के प्रति सजग है और काम कर रहा है। सीएम भी पूरी संवेदना के साथ चमकी से पीड़ित बच्चो के लिए काम कर रहे है। बहरहाल उद्योग मंत्री भले ही ये कह रहे हो कि चमकी से प्रभावित बच्चो के लिए सरकार काम कर रही है पर क्या सरकार को जागते जागते थोड़ी देर नही हो गईं। क्या सरकार 170 से ज्यादा बच्चो की मौत की जिम्मेदारी लेगी। अगर सरकार पहले से सचेत होती और पहले हुए चमकी बुखार के नुकसान से सबक ली होती तो आज सभी बच्चे जिंदा होते और सीएम नीतीश के साथ साथ उनके स्वास्थ्य विभाग की तारीफ कर रहे होते। फिलहाल अपनी नाकामियों को छुपाने में नीतीश के मंत्री पूरी मुस्तैदी आए लगे हुए है।
बाइट - श्याम रजक - उद्योग मंत्री - बिहार सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.