पटनाः प्रदेश में आज पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग जारी है. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. साथ ही सभी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं. जारी वोटिंग के दौरान ही एनडीए ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए हो रहे उपचुनाव से महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने की बात कही.
'एनडीए की जीत सुनिश्चित'
जेडीयू नेता उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोग भ्रष्टाचार से लेकर जेल तक आश्वस्त रहें. उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है. आगे उन्होंने दावा किया कि एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए भारी बहुमत से जीत रही है. तेजस्वी यादव का महागठबंधन की एकता के बयान पर पलटवार करते हुए, उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि दिल के टुकडे हुए हजार एक यहां गिरा एक वहां गिरा, ऐसे तो महागठबंधन में कहीं एकता नहीं दिखाई दे रहा है.
'जनता देती है राष्ट्रवाद का साथ'
वहीं, बीजेपी नेता श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी आरजेडी पर हमला करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने पीछले लोकसभा चुनाव में भी जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे. उन दावों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे उपचुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है. जनता उन्हें ही वोट करती है जो काम करते हैं. जनता हमेशा राष्ट्रवाद का साथ देती है.
बता दें कि बिहार में एक लोकसभा और पांच विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव का वोटिंग आज हो रहा है. 24 अक्टूबर को इसका परिणाम आएगा. जित का दावा कर रहें नेताओं का दावा तो 24 अक्टूबर को ही पता चलेगा.