पटना: बिहार में युवाओं का राजनीति में आकर्षण बढ़ रहा है. इस चुनाव में कई युवा प्रत्याशी मैदान में भी थे. जिसमें कइयों को जीत भी मिली है. इसी कड़ी में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी के टिकट पर चुनी गई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को पिछड़े प्रदेश की सूची से निकालना उनकी प्राथमिता होगी और युवा के खेल में क्षेत्र में बढ़ाने के लिए काम करेंगी.
पिता के सपने को सच करने का लक्ष्य
खेल और राजनीति में सामन्यस्य बैठाने के सवाल पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि वह दिन दोगुनी और रात चौगुनी मैहनत करेंगी और राजनीति को प्राथमिता देंगी. उन्होंने कहा कि पिता का सपना बिहार को विकसित प्रदेश बनाने का था. उसी सपने को पूरा करने के लिए काम करूंगी. बिहार में एक खेल सिटी बनवाना चाहती हूं, उनकी कोशिश होगी कि खेल सिटी जमुई में बने.
'नीतीश के नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य'
एनडीए विधायक दल की बैठक से निकलने के बाद श्रेयसी सिंह ने कहा उनका सौभाग्य होगा की नीतीश कुमार के शिर्ष नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है. जमुई और बिहार के विकास के लिए दिन-रात एक कर देंगे. उन्होंने जीत के लिए जमुई और बिहार की जनता को धन्यवाद कहा.