पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी केंद्र में शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं. सुशील मोदी निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं. राज्यसभा के सदस्य बनने के बाद विधानसभा परिसर के बाहर सभी दलों के नेताओं ने अपना प्रतिक्रिया दिया.
नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी
आज निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सुशील मोदी को प्रमाणपत्र सौंपा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar), उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद समेत कई मंत्री और नेता मौजूद थे. सीएम नीतीश ने सहित अन्य नेताओं ने सुशील मोदी को राज्यसभा सदस्य बनने पर ट्वीट कर बधाई दी.
दिल्ली से बिहार के लिए योगदान देंगे
जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 'बिहार के विकास में सुशील कुमार मोदी ने बड़ी भूमिका अदा की है'. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी की कमी काफी खलेगी. लेकिन अब दिल्ली चले गए हैं तो हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार के विकास के लिए वे दिल्ली से भी काम करते रहेंगे.