पटना: बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है. हर बार नीतीश सरकार तैयार रहती है. विपक्ष बहस करे और सवाल पूछे तो सरकार उसका जवाब देगी. सिर्फ हंगामा करना विपक्ष का मकसद नहीं होना चाहिए.
पूर्व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के पहले सत्र में सदस्यों को दो दिनों तक शपथ दिलायी जाएगी फिर विधानसभा अध्यक्ष का चयन होगा. इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा. अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. विधानसभा सत्र में इस बार विधायकों के लिए कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है. कोरोना को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है.
'अपने दल की स्थिति भी देख लें तेजस्वी'
तेजस्वी यादव मंत्रिमंडल के आधे से अधिक मंत्री पर गंभीर आरोप लगने की बात कह रहे हैं. इसपर श्रवण कुमार ने कहा " उन्हें अपने दल की स्थिति भी झांककर देख लेनी चाहिए."
"सरकार हमेशा तैयार रहती है. जो प्रश्न नियम के अनुसार लाए जाएंगे, उनका जवाब सरकार देगी. बहादुरी का काम तो यह है कि सरकार को सदन में निरुत्तर कर दें. सिर्फ हंगामा करने और मीडिया में यह कह देने से कि हम सरकार को घेरेंगे इससे काम नहीं चलेगा."- श्रवण कुमार, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री
कई चेहरे इस बार नजर नहीं आएंगे
इस बार सत्र में कई चेहरे नजर नहीं आएंगे. आरजेडी के दिग्गज अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला यादव नजर नहीं आएंगे. सदानंद सिंह इस बार चुनाव नहीं लड़े. एनडीए के कई मंत्री (जय कुमार सिंह, संतोष निराला, कृष्ण नंदन वर्मा, सुरेश शर्मा, लक्ष्मेश्वर राय, रामसेवक सिंह और रमेश ऋषि देव) चुनाव हार गए.