ETV Bharat / state

श्रवण कुमार बने सत्ताधारी पार्टी के मुख्य सचेतक, आरजेडी के ललित यादव को भी मिली जिम्मेदारी - Janak Singh of BJP as Deputy Chief Whip

बिहार विधानसभा का बजट-सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. उसे लेकर तैयारी अभी शुरू कर दी गई है. वहीं, आगामी बजट सत्र को लेकर सत्तादल और विपक्ष ने अपना सचेतक चुन लिया है. जदयू के श्रवण कुमार सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के तरफ से सचेतक बनाए गए हैं. तो वहीं, विपक्ष के तरफ से राजद के ललित कुमार यादव को सचेतक बनाया गया है.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:38 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. उसे लेकर तैयारी अभी शुरू कर दी गई है. 19 फरवरी को राज्यपाल संयुक्त रूप से सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. तो वहींं, 22 फरवरी को सरकार गठन के बाद सरकार द्वारा पहला बजट पेश होगा. विधानसभा में पहले ही कमेटियों का गठन हो चुका है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के मुख्य सचेतक पर भी मुहर लग गया है. जदयू के श्रवण कुमार को सत्ताधारी दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. तो राजद के विधायक ललित कुमार यादव को विपक्ष का मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, भाजपा के विधायक जनक सिंह एनडीए के उप मुख्य सचेतक होंगे.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 8 लोगों की मौत

22 को पेश होगा बजट
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच बिहार विधानसभा में सत्ताधारी दल और विपक्ष के मुख्य सचेतक के नाम पर मुहर लग गई है. विधानसभा सत्र में ऐसे तो अभी समय है. लेकिन उसकी तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो सदन के नेता हैं. उनके अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष ने एनडीए के मुख्य सचेतक के रूप में श्रवण कुमार और उप मुख्य सचेतक के रूप में जनक सिंह के मनोनयन की मंजूरी दी है. और संसदीय कार्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. अब विभाग की ओर से इसकी विधिवत सूचना जारी होगी. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव जो नेता प्रतिपक्ष हैं उनके अनुशंसा पर विपक्ष के मुख्य सचेतक ललित यादव के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें:जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई

19 फरवरी को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों का संयुक्त बैठक होगी. इसमें राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, 22 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश किया जाएगा. वहीं, 1 मार्च से 16 मार्च तक हर विभाग के बजट पर चर्चा होगी. साथ ही 17 मार्च को सरकार की ओर से विपक्ष के सभी प्रश्नों का जबाव दिया जाएगा. महीने भर चलने वाले इस बजट सत्र में कई विधेयक भी पेश होंगे.

बिहार विधान सभा अध्यक्ष पहली बार बीजेपी के खाते में गया है. नए अध्यक्ष विजय सिन्हा लगातार विधानसभा की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटे हैं. कमेटियों को लेकर शुरूआत में विवाद जरूर हुआ था लेकिन बाद में सहमति से सब कुछ तय हो गया.

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. उसे लेकर तैयारी अभी शुरू कर दी गई है. 19 फरवरी को राज्यपाल संयुक्त रूप से सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. तो वहींं, 22 फरवरी को सरकार गठन के बाद सरकार द्वारा पहला बजट पेश होगा. विधानसभा में पहले ही कमेटियों का गठन हो चुका है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के मुख्य सचेतक पर भी मुहर लग गया है. जदयू के श्रवण कुमार को सत्ताधारी दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. तो राजद के विधायक ललित कुमार यादव को विपक्ष का मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, भाजपा के विधायक जनक सिंह एनडीए के उप मुख्य सचेतक होंगे.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 8 लोगों की मौत

22 को पेश होगा बजट
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच बिहार विधानसभा में सत्ताधारी दल और विपक्ष के मुख्य सचेतक के नाम पर मुहर लग गई है. विधानसभा सत्र में ऐसे तो अभी समय है. लेकिन उसकी तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो सदन के नेता हैं. उनके अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष ने एनडीए के मुख्य सचेतक के रूप में श्रवण कुमार और उप मुख्य सचेतक के रूप में जनक सिंह के मनोनयन की मंजूरी दी है. और संसदीय कार्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. अब विभाग की ओर से इसकी विधिवत सूचना जारी होगी. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव जो नेता प्रतिपक्ष हैं उनके अनुशंसा पर विपक्ष के मुख्य सचेतक ललित यादव के नाम पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें:जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई

19 फरवरी को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों का संयुक्त बैठक होगी. इसमें राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं, 22 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश किया जाएगा. वहीं, 1 मार्च से 16 मार्च तक हर विभाग के बजट पर चर्चा होगी. साथ ही 17 मार्च को सरकार की ओर से विपक्ष के सभी प्रश्नों का जबाव दिया जाएगा. महीने भर चलने वाले इस बजट सत्र में कई विधेयक भी पेश होंगे.

बिहार विधान सभा अध्यक्ष पहली बार बीजेपी के खाते में गया है. नए अध्यक्ष विजय सिन्हा लगातार विधानसभा की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटे हैं. कमेटियों को लेकर शुरूआत में विवाद जरूर हुआ था लेकिन बाद में सहमति से सब कुछ तय हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.