पटना: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक बने (Shravan Kumar becomes Chief Whip) हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जारी सूची को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मनोनयन कर दिया है. इसकी अधिसूचना शक्रवार को जारी हुई. इसके मुताबिक जेडीयू के नालंदा से विधायक और मंत्री श्रवण कुमार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, अख्तरुल इस्लाम शाहीन उप मुख्य सचेतक बने (Akhtarul Islam Shaheen became Deputy Chief Whip) हैं.
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू यादव के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
बिहार विधानसभा में महागठबंधन के सचेतक की सूची जारी: सूची के अनुसार श्रवण कुमार को मुख्य सचेतक, अख्तरुल इस्लाम शाहीन को उप मुख्य सचेतक बनाए गए हैं. वहीं, रत्नेश सदा, राजेश कुमार राम, नरेंद्र कुमार नीरज, राजीव कुमार, राजकुमार सिंह, राजवंशी महतो, अजय कुमार, राम रतन सिंह और मोहम्मद रफी को सचेतक बनाया गया है.
मुख्य सचेतक श्रवण कुमार को मंत्री पद की सुविधा मिलेगी. वहीं अख्तरुल इस्लाम शाहीन को उप मुख्य सचेतक के नाते राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा. सचेतक बने रत्नेश सदा, राजेश कुमार राम, नरेंद्र कुमार नीरज, राजीव कुमार, राजकुमार सिंह, राजवंशी महतो, अजय कुमार, राम रतन सिंह और मोहम्मद रफी को उप मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा, उसी अनुसार सुविधाएं भी मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर अशोक चौधरी और ललन सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला