पटनाः लॉकडाउन के बाद पहली बार बिहार के रहने वाले लोग आज ट्रेन के जरिए बिहार पहुंचे हैं. जयपुर से पहली ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. इसके बाद अब इंतजार है कि और किन-किन जगहों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रवासी बिहारी अपने घर तक पहुंचेंगे. इसे लेकर बिहार सरकार की तरफ से पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. जिसे रेलवे को सौंपा जाएगा, तब रेलवे ट्रेनों का इंतजाम करेगा.
प्रवासी मजदूर पहुंचे बिहार
लॉक डाउन के दौरान अपने घर से दूर फंसे हुए मजदूर, छात्र, पर्यटक और अन्य लोग बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके शहर से बिहार के लिए ट्रेन कब खुलेगी. इधर बिहार सरकार की ओर से इस बात का असेसमेंट किया जा रहा है कि कहां किस शहर में कितनी ट्रेनों की जरूरत है. बिहार सरकार ट्रेनों की जरूरत के बारे में रेलवे मंत्रालय को बताएगी जिसके बाद रेलवे ट्रेन का इंतजाम करेगा.
कोटा से छात्रों के लिए भी चलेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा जरूरत पंजाब, दिल्ली, गाजियाबाद और मुंबई से ट्रेनों की पड़ेगी. जहां बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. इसके अलावा कोटा से छात्रों को लाने के लिए भी ट्रेन चलेगी. वहीं, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से भी हजारों बिहारी घर आने को बेताब है.
यात्रियों को घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था
इधर बिहार के परिवहन विभाग ने भी ट्रेन से आने वाले यात्रियों को घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की है. वहीं, बॉर्डर इलाकों में भी 200 बसें तैनात की गई है. जिनके जरिए लोगों को उनके जिले तक पहुंचाया जा रहा है. यह जानकारी परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी है.