पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों एनआईटी घाट पर संडे और अन्य छुट्टी के दिनों पर काफी संख्या में युवा पहुंचते हैं. ये युवा एमएक्स, इंस्टा और अन्य सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफार्म के लिए शॉर्ट वीडियो (Short Video) शूट करते हैं. वीडियो शूट करने के लिए युवा अपने साथ तमाम गैजेट लेकर पहुंचते हैं जैसे कि ट्राइपॉड, डीएसएलआर कैमरा, मोबाइल कैमरा इत्यादि और विशेष इफेक्ट्स के साथ वीडियो की शूटिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें- Rain Special: बारिश का महीना, लगी है झड़ी... छत है न छतरी, मुश्किल बड़ी
पटना के एनआईटी घाट पर छुट्टी के दिन अक्सर पटना के युवा एक्टिंग करते नजर आएंगे. कोई बिना इफेक्ट यूज किए स्लो मोशन वीडियो बना रहा होता है तो कोई किसी गाने पर फास्ट फॉरवर्ड एक्टिंग करने की प्रयास में लगा रहता है. वीडियो शूट कर रहे युवा सनी ने बताया कि वो विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म के लिए छोटे वीडियो बनाया करते हैं और उस पर अपलोड करते हैं.
''इससे आमदनी तो नहीं होती मगर 100 से 200 लाइक उन्हें मिल जाते हैं और ये उन्हें अच्छा लगता है. ये उम्मीद रहती है कि इस प्रकार के शॉर्ट वीडियो क्लिप को देखकर कोई फिल्म डायरेक्टर खासकर भोजपुरी फिल्म के लिए उन्हें बैकग्राउंड में डांसिंग और कोरस के लिए बुला ले. उम्मीद है कि एक दिन कोई ना कोई उनकी प्रतिभा को पहचानेगा और उन्हें मंच भी मिलेगा.''- सनी, युवक
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #PurneaAirportLA , 6 वर्षों से अधर में लटका है पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य
युवक रवि ने बताया कि वो पैसों के लिए वीडियो नहीं बनाते, बल्कि वीडियो बनाना उन्हें अच्छा लगता है. एक्टिंग करना उन्हें पसंद है और अधिकांश एक्टिंग वह भोजपुरी डायलॉग और गाने पर किया करते हैं.
''वीडियो बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं और इससे वीडियो पर अच्छे खासे लाइक मिल जाते हैं और कई लोगों से प्रोत्साहन भी मिलता है. सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालेंगे तो कोई ना कोई प्रतिभा को पहचानते हुए मंच जरूर देगा.''- रवि, युवक
ये भी पढ़ें- बोरा बेच रहे बिहार के मास्टर साहब...जानें क्यों?
बता दें कि ये सभी युवा 16 से 24 वर्ष की आयु वर्ग के बीच के होते हैं और उनकी कोशिश ये रहती है कि इनके शॉर्ट वीडियो को देखकर कोई डायरेक्टर उन्हें स्थानीय भोजपुरी फिल्म में बैकग्राउंड डांसर का रोल दे दे. ये सभी युवा खासकर गरीब परिवार से आते हैं और अधिकांश युवा स्लम बस्ती के निवासी हैं.