पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश समेत राज्यों में भी विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बुधवार को पटना के कई शॉपिंग मॉल बंद नजर आए. पटना के सबसे पुराना पी एंड एम मॉल भी बंद नजर आया. कई लोग मॉल के मुख्य द्वार पर जमा होकर मॉल के बंद होने की वजह पूछते रहे लेकिन, मॉल बंद ही रहा. यहां तक कि मॉल में काम कर रहे स्टाफ को सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही मॉल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.
क्या बोले पटनाइट्स?
मॉल बंद करने को लेकर आम जनता का भी यही राय है कि निश्चित तौर पर मॉल में ज्यादा भीड़-भाड़ होती है. प्रशासन ने अगर यह कदम उठाया है तो कहीं न कहीं यह आम लोगों के लिए अच्छा है. कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क होना जरूरी है. निश्चित तौर पर सरकार जो जागरुकता अभियान चला रही है लोगों को उसे फॉलो करना चाहिए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-02-patnamemallbhikiyegayeband-pkg-bh10040_18032020122955_1803f_00718_349.jpg)
अलर्ट पर है जिला प्रशासन
बता दें कि पटना जिला प्रशासन लगातार भीड़भाड़ वाले एरिया पर नजर बनाए रखे है. साथ ही बस से लेकर बस स्टैंड तक सैनिटाइज किए जा रहे हैं. पटना के जितने भी बड़े शापिंग मॉल हैं, वह पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. निश्चित तौर पर जो आदेश निर्गत किया गया है. उसके अनुसार 31 मार्च तक सब बंद रहेगा.