पटना: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राजधानी पटना में बाजार गुलजार है. पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर हर वर्ष क्रिसमस को लेकर एक बड़ा बाजार लगता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोग यहां क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल और क्रिसमस और से जुड़ी सामानों की खरीदारी करते नजर आए.
बोरिंग रोड चौराहे पर सड़कों पर सजाए गए क्रिसमस के बाजार गुलजार है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने चर्चों में किसी भी तरह के सास्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगाई है. इसको देखते हुए लोग अपने घरों में ही क्रिसमस मनाने के लिए जम कर खरीदारी करते नजर आए. बाजार में क्रिसमस स्नो ट्री की भी खासी मांग दिख रही है. दुकानदारों का कहना है कि एक क्रिसमस ट्री की कीमत इस वर्ष दो हजार रुपए रखी गई है. इसकी डिमांड काफी है.
संक्रमण को लेकर गिरजाघर बंद
वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण गिरजाघरों में क्रिसमस ना मनाने के सवाल का जवाब देते हुए लोगों ने कहा कि संक्रमण के स्तर को देखते हुए गिरजाघर बंद कर दिए गए हैं. यह भी एक अच्छी पहल है. वहीं बोरिंग रोड चौराहे पर क्रिसमस ट्री और जिंगल बेल खरीद रही पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज कैंपस में क्रिसमस पर्व का आयोजन हो रहा है. सभी छात्राएं कॉलेज के साथ-साथ अपने घरों में भी इस पर्व को सेलिब्रेट करेंगी.