पटना: मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड में सड़क हादसे में व्यापारी की मौत के बाद (Road Accident In Patna) दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया है. दो दिनों पहले हुए सड़क हादसे में आभूषण विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने धनरूआ बाजार को बंद कर विरोध जताया है. जानकारी के मुताबिक वह सड़क क्रॉस कर रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी विक्रेता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर स्थानीय दुकानदारों ने मौत होने के बाद अपनी अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर उतरकर विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत
आभूषण दुकानदार की सड़क हादसे में मौत:स्थानीय दुकानदारों ने बताया है कि पटना गया हाईवे स्थित धनरूआ प्रखंड में दिन प्रतिदिन सड़क हादसे होते रहते हैं. जबकि सड़क हादसे में ज्यादातर दुकानदारों की मौत होती है. इसीलिए आज हमलोग विरोध जताते हुए अपने दुकानों को बंद कर सड़कों पर उतरकर आए हैं. ताकि पुलिस प्रशासन की नींद खुले और हमलोगों की मांग को सुनकर कार्रवाई किया जाए.
संघ अध्यक्ष ने कहा: दुकानदार संघ अध्यक्ष नाथू महतो ने बताया कि हर दिन किसी न किसी जगह पर सड़क हादसे से दुकानदार ही प्रभावित हो रहे हैं. क्योंकि यहां हमलोगों को हाईवे पर सड़क पार करना मुश्किल हो गया है. हाइवे पर गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि राहगीरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह हमारे साथी आभूषण व्यवसायी भूषण की सड़क हादसे में मौत हो गई.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग: इस मामले पर धनरूआ पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र चंद्रवंशी एवं पप्पू चंद्रवंशी ने पुलिस प्रशासन से गुजारिश की है कि सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाया जाए. जहां भी चौक चौराहे हैं. वहां पर रोड बैरियर बनवाया जाए. ताकि सड़क हादसे पर कंट्रोल किया जा सके. वहीं सूचना के बाद थानाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिलने के बाद कुचलने वाले बाईक चालक की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही मामले में कार्रवाई जारी है.
"हर दिन किसी न किसी व्यक्ति की सड़क हादसे से मौतें हो रही है. इसलिए प्रशासन से गुजारिश है कि सड़क हादसे को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन उचित कदम उठाए. ताकि लोगों की जान बच सके. इस इलाके में सबसे ज्यादा दुकानदार ही सड़क पार करते हुए वाहनों की चपेट में आते है". - नाथू महतो, दुकानदार संघ अध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल