पटना: बड़ी खबर जानीपुर से आ रही है. जहां पर दबंगों ने एक मिठाई दुकान में घुसकर दबंगई दिखाई है. रंगदारी में मिठाई नहीं देने पर जानीपुर स्थित लक्षमण प्रसाद की मिठाई दुकान में घुसकर स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें...एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी
कई लोगों पर मामला दर्ज
स्टाफ गोलू कुमार गंभीर अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने जानीपुर बाजार को बंद कर दिया है. वे पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस घटना में दुकानदार मनोज ने अजय राय, जामुन राय और छोटू पासवान के खिलाफ ममाला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें...RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
बताया जाता है कि इस तरह की घटनाएं जानीपुर में लगातार हो रही हैं. इसी के कारण बीती रात दबंग दुकान में आए और दबंगई दिखाने लगे. रंगदारी में मिठाई नहीं देने पर दुकान के स्टाफ की जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों ने भी जानीपुर पुलिस से शिकायत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.