पटना: खराब कानून व्यवस्था और बढ़ते क्राइम के मामलों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सख्त दिख रहे हैं. इसी कड़ी में क्राइम कंट्रोल को लेकर कई प्रकार के निर्देश भी दिए हैं. अब इसका सीधा असर पटना पुलिस के ऊपर पड़ा है.
थानाध्यक्षों को एसएसपी का आदेश
कानून व्यवस्था को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने राजधानी समेत जिले के तमाम थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने बुधवार को बिजनेस मैन, सीएसपी संचालक, अपार्टमेंट के सेक्रेटरी, लॉज और हॉस्टल के मालिक के साथ बैठक करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया.
एसएसपी ने बताया कि पिछले माह पटना जिले में जितने भी अपराध हुए हैं. उसका डिटेक्शन इस बैठक में किया गया है. पाटलिपुत्रा में हुए हत्या और मोकामा में हुए लूट के मामलों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि पिछले माह 25 प्रतिशत ज्यादा केसेस का डिस्पोजल किया गया है.
क्राइम कंट्रोल के लिए नई रणनीति
एसएसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए भी एक रणनीति बनाई गई है और उस रणनीति के तहत अब हर माह के प्रथम बुधवार को पटना जिले के हर थाने के थानेदारों को अपने थाने में बिजनेस मैन के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. इस बिजनेस कॉन्फ्रेंस में व्यवसाई अपनी समस्याएं थानाध्यक्ष के सामने रखेंगे और थानाध्यक्ष उनके समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करेंगे. तो वही दूसरे बुधवार को सभी थानाध्यक्षों को अपने थाने में पेट्रोल पम्प ऑनर्स बैंकर्स के साथ बैठक करने के आदेश जारी किया है. साथ ही तीसरे बुधवार को इलाके के सभी अपार्टमेंट सेक्रेटरी, लॉज ऑनर्स, हॉस्टल ऑनर्स उनको बुलाया जाएगा और उन सभी से इलाके में नए आने वाले लोगों और उनके इलाके में आने वाले नए किरायादार की जानकारी ली जाएगी.