पटना: जिला पुलिस आलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक बुधवार को अपने-अपने क्षेत्रों के व्यवसायी संघ के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को निदान करने का निर्देश दिया गया है. जिसको लेकर आलमगंज के थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ बैठक की.
जिसको लेकर आज पटनासिटी के आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने अपने क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ थाना परिषद में बैठक कर उनके समस्याओं को जाना और उनके समस्याओं को जल्द से जल्द निदान करने का भी आश्वासन दिया. वही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने सभी स्वर्ण व्यवसायियों को अपने-अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी आग्रह किया.
यह भी पढ़ें - Video: हाथ जोड़ करता रहा विनती, ASI पर 'मौत' बनकर टूटे ग्रामीण, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
व्यवसाय वर्ग के साथ बैठक
गौरतलब है कि हॉल ही के दिनों में पटना में अपराधियों के निशाने पर व्यवसाय वर्ग है और आये दिन अपराधियों द्वारा व्यवसाय वर्ग के साथ आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिसको लेकर पटना के सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक बुधवार को व्यवसाय वर्ग के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर आगे की कार्रवाई कर रही है.