पटना: पटना मेट्रो के काम को धरातल पर उतारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बहुत जल्द पटनावासियों को मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. काम में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन के स्थाई निदेशक की नियुक्ति भी कर दी गई है.
शिवदास मीना को पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन का काम सौंपा गया है. इसके अलावा तीन निदेशक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. जबकि रेलवे की ओर से नियुक्ति होने वाले निदेशक का नाम अभी तक रेल मंत्रालय ने तय नहीं किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द रेल मंत्रालय भी उनके नामों की घोषणा कर देगा.
दिल्ली मेट्रो के सहयोग से हो रहा काम
बता दें कि पटना मेट्रो का काम दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के सहयोग से पूरा किया जा रहा है. पिछले काफी दिनों से दिल्ली मेट्रो की टीम पटना में मिट्टी की जांच कर रही है. 3 महीने के अंदर मिट्टी की जांच पूरी कर मेट्रो लाइन का काम जल्द शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: अश्विनी चौबे बोले- सावरकर के बारे में अपशब्द कहकर राहुल गांधी ने किया अपमान
दो फेज में होगा मेट्रो का काम
पटना में मेट्रो का काम दो फेज में होना है. पहला दानापुर से पटना जंक्शन और दूसरा पटना जंक्शन से मीठापुर होते हुए खेमनीचक के रास्ते नये बस स्टैंड तक बनना है. जिसको लेकर पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारी लगातार काम की समीक्षा भी कर रहे हैं.