ETV Bharat / state

महागठबंधन टूट के 2 साल: काला दिवस मना रही RJD, कहा- भोले दानी लालू ने नीतीश को बनाया CM - बिहार में महागठबंधन की सरकार

नीतीश के महागठबंधन से अलग होने के दो साल पुरे होने पर राजद काला दिवल मना रही है. राजद का कहना है कि लालू प्रसाद ने भोले दानी बन कर नीतीश को सीएम बनाया.

महागठबंधन में लालू नीतीश
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 2:57 PM IST

पटना: दो साल पहले आज के ही दिन बिहार की सियासत में भारी उलटफेर हुआ था. दो साल पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए बीजेपी के सहयोग से सरकार बनायी. जहां विपक्षी पार्टियां इसे जनादेश का अपमान बता काला दिवस मना रही है. वहीं बीजेपी ने राजद के भ्रष्टाचार की बात कह सीएम का बचाव कर रही है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

नीतीश-लालू की जोड़ी चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त देने के बाद दो साल के अंदर ही दोनों की राहें जुदा हो गई. नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगी बीजेपी के साथ सरकार बनायी.

बीजेपी के आने से बढ़ा अपराध
महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस बिहार में कानून का राज समाप्त होने की बात कह रही है. राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जनादेश महागठबंधन को मिला था. लेकिन बीजेपी नीतीश को डराकर महागठबंधन तुड़वाने में कामयाब रही. इस कारण राजद इसे काला दिवस के रूप में मना रही है. राजद विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी सत्ता के बिना नहीं रहे सकती. जब से सरकार में आयी है तब से सूबे में हत्या, लूट, हिंसक घटनाएं, मॉब लिंचिंग और रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

bhai virendra in bihar legislative
राजद विधायक भाई वीरेन्द्र

नीतीश के लिए भोले दानी बने लालू
वही महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे शिवचंद्र राम ने कहा कि नीतीश कुमार के पास 70 विधायक था. इसके बावजूद लालू यादव ने भोले दानी बन कर सीएम बनाया. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सवाल पूछा, दो साल हो गए बिहार को क्या मिला. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला क्या?

पिछले दरवाजे से सत्ता में आयी बीजेपी
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने महागठबंधन से नीतीश के अलग होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, जनादेश महागठबंधन को मिला था. लेकिन इस सरकार ने इसकी हत्या की. जिसे विपक्ष में बैठने का जनाधार मिला वह पिछले दरवाजे से सत्ता में शामिल हो गया. नीतीश कुमार अगर चुनाव लड़कर सीएम बनते तो उनके लिए अच्छा रहता.

SHAKEL AHMAD KHAN REACT ON NITISH PATNA
कांग्रस विधायक शकील अहमद खान

तेजस्वी के गायब रहने पर काला दिवस मनाए RJD: BJP
वही बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण नीतीश ने साथ छोड़ा था. तेजस्वी यादव से सफाई देने की भी बात कही. लेकिन वह सफाई हीं दे पाए. बीजेपी नेता ने एनडीए सरकार में हो रहे विकास कार्य का उल्लेख करते हुए विपक्ष को लताड़ भी लगाई. काला दिवस के सवाल पर कहा कि तेजस्वी की गायब रहने पर इस दिवस को मनाएं. बिहार में बाढ़ की स्थिति है. लेकिन वह लगातार गायब हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बजट में दस गुणा बजट में बढ़ोतरी हुई है. बिहार में NDA की सरकार लगातार विकास कार्य में जुटी है.

Sanjay Saraogi in bihar legislative
बीजेपी विधायक संजय सरावगी

मतभेद भूलाकर एकजुट हुए थे लालू-नीतीश
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार ने आपसी मतभेद भुला कर बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का निर्माण किया था. इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने बीजेपी के विजय रथ को रोकने में सफलता हासिल की थी. हालांकि आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद दोनों दलों के बीच खटास पैदा हो गई. जिसके बाद 26 जुलाई 2017 को नीतीश कुमार ने महागठबंधन को बाय बोल दिया था.

पटना: दो साल पहले आज के ही दिन बिहार की सियासत में भारी उलटफेर हुआ था. दो साल पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए बीजेपी के सहयोग से सरकार बनायी. जहां विपक्षी पार्टियां इसे जनादेश का अपमान बता काला दिवस मना रही है. वहीं बीजेपी ने राजद के भ्रष्टाचार की बात कह सीएम का बचाव कर रही है.

ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट

नीतीश-लालू की जोड़ी चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त देने के बाद दो साल के अंदर ही दोनों की राहें जुदा हो गई. नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगी बीजेपी के साथ सरकार बनायी.

बीजेपी के आने से बढ़ा अपराध
महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस बिहार में कानून का राज समाप्त होने की बात कह रही है. राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जनादेश महागठबंधन को मिला था. लेकिन बीजेपी नीतीश को डराकर महागठबंधन तुड़वाने में कामयाब रही. इस कारण राजद इसे काला दिवस के रूप में मना रही है. राजद विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी सत्ता के बिना नहीं रहे सकती. जब से सरकार में आयी है तब से सूबे में हत्या, लूट, हिंसक घटनाएं, मॉब लिंचिंग और रेप की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

bhai virendra in bihar legislative
राजद विधायक भाई वीरेन्द्र

नीतीश के लिए भोले दानी बने लालू
वही महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे शिवचंद्र राम ने कहा कि नीतीश कुमार के पास 70 विधायक था. इसके बावजूद लालू यादव ने भोले दानी बन कर सीएम बनाया. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सवाल पूछा, दो साल हो गए बिहार को क्या मिला. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला क्या?

पिछले दरवाजे से सत्ता में आयी बीजेपी
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने महागठबंधन से नीतीश के अलग होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, जनादेश महागठबंधन को मिला था. लेकिन इस सरकार ने इसकी हत्या की. जिसे विपक्ष में बैठने का जनाधार मिला वह पिछले दरवाजे से सत्ता में शामिल हो गया. नीतीश कुमार अगर चुनाव लड़कर सीएम बनते तो उनके लिए अच्छा रहता.

SHAKEL AHMAD KHAN REACT ON NITISH PATNA
कांग्रस विधायक शकील अहमद खान

तेजस्वी के गायब रहने पर काला दिवस मनाए RJD: BJP
वही बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण नीतीश ने साथ छोड़ा था. तेजस्वी यादव से सफाई देने की भी बात कही. लेकिन वह सफाई हीं दे पाए. बीजेपी नेता ने एनडीए सरकार में हो रहे विकास कार्य का उल्लेख करते हुए विपक्ष को लताड़ भी लगाई. काला दिवस के सवाल पर कहा कि तेजस्वी की गायब रहने पर इस दिवस को मनाएं. बिहार में बाढ़ की स्थिति है. लेकिन वह लगातार गायब हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बजट में दस गुणा बजट में बढ़ोतरी हुई है. बिहार में NDA की सरकार लगातार विकास कार्य में जुटी है.

Sanjay Saraogi in bihar legislative
बीजेपी विधायक संजय सरावगी

मतभेद भूलाकर एकजुट हुए थे लालू-नीतीश
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार ने आपसी मतभेद भुला कर बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का निर्माण किया था. इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने बीजेपी के विजय रथ को रोकने में सफलता हासिल की थी. हालांकि आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद दोनों दलों के बीच खटास पैदा हो गई. जिसके बाद 26 जुलाई 2017 को नीतीश कुमार ने महागठबंधन को बाय बोल दिया था.

Intro:पटना-- 2 साल पहले आज ही के दिन बिहार में बड़ा राजनीतिक उठापटक हुआ था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू को महागठबंधन से आज ही अलग कर लिया था और एनडीए के साथ हो गए थे। आरजेडी आज का दिन काला दिवस के रूप में मना रही है वहीं बीजेपी कह रही है आरजेडी ने जो भ्रष्टाचार किया था नीतीश कुमार उसी के कारण छोड़ा।


Body:कांग्रेस और आरजेडी के नेता कह रहे हैं कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है यह सब बीजेपी के शासन में आने के कारण हुआ है। आरजेडी के भाई बिरेंद्र का कहना है कि जब तक बीजेपी शासन में रहेगी बिहार में इसी तरह हत्या लूट और हिंसक घटनाएं होती रहेगी बिहार के लिए आज का दिन काला दिवस के समान है
कांग्रेस का कहना है कांग्रेस के शकील अहमद खान का कहना है महागठबंधन को सरकार चलाने का मैंडेट मिला था लेकिन उसकी मैंडेट मिली थी लेकिन उसकी हत्या की गई और जिसे जनता ने विपक्ष में बैठने का जनाधार दिया था वह सत्ता में पिछले दरवाजे से शामिल हो गया


Conclusion:वहीं बीजेपी के संदेश रागनी ने कहा नीतीश कुमार ने आरजेडी को इसलिए छोड़ा क्योंकि आरजेडी भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई देसी यादव से सफाई देने के लिए कहा वह भी नहीं दे पाए बिहार में कहां 22000 का बजट था लेकिन बीजेपी और जदयू के साथ एनडीए के शासन में 200000 से अधिक बिहार का बजट पहुंच चुका है बिहार में एनडीए विकास का पर्याय है
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.