पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तपिश बिहार में भी महसूस की जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. नेताओं की तरफ से मर्यादाओं की सीमाएं भी लांघी जा रही हैं, तो वहीं बीजेपी और जेडीयू के संयुक्त प्रचार अभियान से महागठबंधन खेमे में बेचैनी है.
महागठबंधन में बेचैनी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के बीच भी खींचतान शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू संयुक्त रूप से दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के बड़े नेता जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंच साझा कर रहे हैं. इसे लेकर महागठबंधन में बेचैनी बढ़ गई है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली में जाकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने जो काम किया है, उसकी झलक बिहार में एक शतक भी दिखाई नहीं देती है.
आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लोग शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. यहां अपराध का बोलबाला है. हर अस्पताल बदहाल है, लेकिन नीतीश कुमार बस जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं.