पटनाः आर्थिक मंदी को लेकर आरजेडी ने चिंता व्यक्त की है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आर्थिक मंदी पर अबतक प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला है. तमाम मुद्दों पर प्रखर होकर बोलने वाले नीतीश कुमार ने भी चुप्पी साध रखी है. आरजेडी का कहना है कि देश भयानक आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है.
'आर्थिक मंदी पर अब तक नहीं बोले पीएम'
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश आर्थिक मंदी की चपेट में है और इसका असर हर सेक्टर में देखा जा रहा है. आरजेडी ने आर्थिक मंदी के हालात को लेकर चिंता व्यक्त की है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश भयानक आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और अब तक सरकार की ओर से ठोस प्रयास नहीं किए गए. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मंदी पर अबतक एक शब्द भी नहीं बोला है.
'नीतीश कुमार ने भी साध रखी है चुप्पी'
आरजेडी नेता ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ पहल जरूर की है, लेकिन वह नाकाफी है. तमाम उद्योगपतियों का कहना है कि पिछले 50 सालों में ऐसी आर्थिक मंदी नहीं हुई थी. राजद नेता ने कहा कि अब तो हीरो साइकिल के एमडी ने भी देश की आर्थिक मंदी पर चिंता व्यक्त की है. लेकिन नीतीश कुमार जैसे नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा अगर नीतीश कुमार को जय श्री राम बोलने को कहेगी तो वह जय श्री राम भी बोलेंगे.
-
राउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One Click For #Bhojpuri#BiharNews #BhojpuriNews #EtvBharat @RJDforIndia @rjd_chatra @BiharRLSP @UpendraRLSP @yadavtejashwi @NitishKumar @SushilModi https://t.co/IZkcM6gmxB
">राउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
One Click For #Bhojpuri#BiharNews #BhojpuriNews #EtvBharat @RJDforIndia @rjd_chatra @BiharRLSP @UpendraRLSP @yadavtejashwi @NitishKumar @SushilModi https://t.co/IZkcM6gmxBराउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
One Click For #Bhojpuri#BiharNews #BhojpuriNews #EtvBharat @RJDforIndia @rjd_chatra @BiharRLSP @UpendraRLSP @yadavtejashwi @NitishKumar @SushilModi https://t.co/IZkcM6gmxB
हीरो साइकिल के एमडी की चिंता
बता दें कि उद्योग जगत से जुड़े तमाम लोग देश में बढ़ती आर्थिक मंदी को लेकर चिंतित हैं. महिंद्रा, टाटा और मारुति जैसी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के बाद अब हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल ने भी आर्थिक मंदी पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि "मैंने अपने जीवन में ग्रोथ रेट का गिरना देखा है लेकिन ग्रोथ रेट का सिकुड़ना 55 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ."