पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को उचित सम्मान नहीं दिए जाने पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि 16 सांसद और 6 सासंदों वाली पार्टी को तराजू के एक ही पलड़े पर तौल दिया गया. यह तो पहले कौर में मक्खी वाली बात हो गई.
'राजनीति के चतुर खिलाड़ी हैं नीतीश'
तिवारी ने कहा कि बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. उसकी गर्मी उन लोगों को जरूर महसूस हो रही होगी. नीतीश कुमार राजनीति के चतुर खिलाड़ी हैं. अंधेर नगरी वाले फैसले पर मौन रह जाने का मतलब भविष्य में कहां-कहां दबना होगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है. इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रहने का फैसला बेहतर लगा होगा.
JDU मंत्रिमंडल में शामिल नहीं
गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू, बीजेपी की मुख्य सहयोगी पार्टी रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 17 सीट और जेडीयू ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. समझा जाता है कि जेडीयू को मोदी मंत्रिपरिषद में एक स्थान मिल रहा था जो संभवत: राजग की सहयोगी पार्टी को मंजूर नहीं था. इसिलिए जेडीयू ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया.
NDA का हिस्सा बनी रहेगी JDU
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे. लेकिन राजग का हिस्सा बने रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमें इसे लेकर कोई नाराजगी नहीं है और वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी हुए.