पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कई मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार को दी जाने वाली स्पेशल आर्थिक पैकेज नहीं देने का आरोप लगाया है.
"2015 में प्रधानमंत्री ने जो बिहार की बोली लगाई थी, 50 हजार, 60 हाजर, 70 हजार और अंत में 125 हजार करोड़ की स्पेशल आर्थिक पैकेज दने की बात कही थी. इस तरह से बिहार के लिए बोलना, लग रहा था कि बिहार की बोली लगाई जा रही है. इससे बिहार अपमानित हुआ था. लेकिन उस पैकेज की राशि अभी तक बिहार को नहीं दी गई है. दरभंगा के रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने नीति आयोग से जब इसकी जानकारी मांगी तो नीती आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार के लिए किसी भी तरह का स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया है. इससे पीएम का झूठ सीधा दिख रहा है."- शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी
चुनावी सभा में झूठ बोल रहे बीजेपी के नेता
इसके साथ ही शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी के नेता स्पेशल पैकेज को लेकर चुनावी सभा झूठ बोलते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पेशल पैकेज को चुनावी सभाओं में गिना रहे हैं जो कि गलत है. साथ ही शिवानंद तिवारी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.
"पीएम भी बिहार के स्पेशल पैकेज जो 125000 करोड़ का था, उसको लेकर लगातार जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. इसीलिए पीएम को स्पेशल पैकेज को लेकर जवाब देना चाहिए और इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन को सरकार बनाने के लिए किसी अन्य दल से सहायता लेने की जरूरत नहीं होगी. हमे विश्वास है कि जनता इस बार पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है."- शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी
दूसरे चरण का थमा प्रचार प्रसार
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 3 और 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है.