पटना: एनडीए के पक्ष में लगातार आ रहे रूझान से विपक्षी खेमे में खलबली है. रूझान से बीजेपी की जीत का साफ ईशारा मिल रहा है. इसके बाद राजद ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. दरअसल, राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में हम अपनी हार स्वीकार करते हैं.
साथ ही राजद उपाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि राजद इस हार की समीक्षा करेगा. पार्टी आंकलन करेगी कि आखिर हार किस वजह से हुई. चूक कहां हुई. शिवानंद ने कहा कि बिहार में जो चुनावी नतीजे आ रहे हैं वह अप्रत्याशित है.
जनमानस की भावना से खिलवाड़ कर जीती NDA
शिवानंद तिवारी ने कहा है कि पुलवामा हमले के बदले में भारत की ओर से की गई हवाई कार्रवाई का जबरदस्त फायदा बीजेपी और एनडीए को मिल रहा है. बीजेपी ने देश भावना से खिलवाड़ किया. उन्होंने जनता की भावना को आड़े लेकर वोट बटोरा है. बीजेपी लगातार नारा दे रही थी कि मोदी नहीं रहा तो देश नहीं बचेगा. जनता को डरा कर आज भाजपा जीत रही है. हालांकि शिवानंद तिवारी ने एनडीए के नेताओं को उनकी जीत के लिए बधाई भी दी है.