पटना: शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aaditya Thackeray) आज पटना आएंगे. पटना में उनकी मुलाकात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से होनी है. शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे के साथ अनिल देसाई शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई नेता भी पटना आ रहे हैं. शिवसेना के सचिव सूरज चौहान ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. पार्टी की ओर से बताया गया है कि बुधवार को तेजस्वी यादव से उनके नेता की मुलाकात पटना में होनी है.
ये भी पढ़ें- रोजगार देने के लिए गठित आयोगों में सदस्यों की भारी कमी, 8 साल में नहीं पूरी हुई लेक्चरर की भर्ती
तेजस्वी से मिलेंगे आदित्य ठाकरे: शिवसेना के सचिव सूरज चौहान ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर में सेवा विमान से आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल देसाई और वह खुद पटना पहुंच रहे हैं. आज दोपहर में ही उनकी मुलाकात उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से होगी.
सीएम नीतीश से मिलने का कार्यक्रम फिक्स नहीं: जब शिवसेना के सचिव सूरज चौहान से पूछा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री से भी आप के नेता मुलाकात करेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है. फिलहाल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आदित्य ठाकरे जी का मुलाकात होनी है. इसको लेकर ही हम लोग कल पटना पहुंच रहे हैं.