ETV Bharat / state

Bhojpuri New Song: शिल्पी राज और नवरत्न का नया गाना 'कमर हमार कइल क्रेक' रिलीज, पल्लवी की मुस्कान पर फैंस फिदा - नया भोजपुरी गाना

शिल्पी राज का नया गाना रिलीज के पहले ही दिन धमाल मचा रहा है. गाने को लोग बार-बार देख रहे हैं. वहीं पल्लवी सिंह की अदा ने बवाल मचा कर रखा है. लोगों की खूब वाहवाही मिल रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह गाना जल्द ही एक नया रिकार्ड कायम करेगा. क्योंकि 'कमर हमार कइल क्रेक' (new song Kamar Hamar Kail crack released) को लोग हाथो हाथ ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 7:58 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिनेमा जगत में शिल्पी राज की आवाज की धूम मची हुई है. अभी की ट्रेंडिंग स्टार सिंगर बनी हुई है. शिल्पी के गानों के दिवाने पूरे देश में हैं. वहीं उनकी आवाज का जादू से दर्शक खुद ब खुद उनकी ओर खींचे चले आते हैं. ऐसे में उनकी गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. इसी बीच शिल्पी का नया भोजपुरी लोकगीत 'कमर हमार कइलअ क्रेक' रविवार को रिलीज (Shilpi Raj new song Kamar Hamar Kail crack) के साथ ही वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri New Song: भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना 'हरेक माल 20 रुपया' रिलीज,

कहर ढाह रही है पल्लवीः यह गाना भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. इस गाने में नवरत्न ने अभिनेत्री पल्लवी सिंह के साथ परफॉर्म किया है जो एकदम धमाल नजर आ रहा है. गाने में नवरत्न पांडेय और पल्लवी सिंह की जोड़ी कहर ढाह रही है. गाने में नवरत्न पांडेय कहते हैं 'तोहरा ला गाड़ी फॉर्च्यूनर ले आइनी... बलिया बक्सर आरा ले घुमाईनी...' इस पर पल्लवी जवाब में कहती है कि 'जब एक्सेलेटर लेके तू गाढ़हा कूदाउला... टोटो के कईला छेद... ए राजा रतिया में..ए राजा रतिया में मरलअ बरेक... कमर हमार कइलअ क्रेक...'

नवरत्न और पल्लवी की जोड़ी पसंद कर रहे लोगः इस गाने में पल्लवी की अदाएं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दे रही है. अपनी अदा से गाने में पल्लवी लोगों की खूब वाहवाही लूट रही है. गाने में पल्लवी के डांस मूव्स एक दम हटके है, जहां नवरत्न अपनी गायिकी से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं, वहीं शिल्पी राज की आवाज पर पल्लवी ने गज़ब के ठुमके लगाए हैं. पल्लवी की कमर भी नागिन जैसी बलखा रही है और उनका हर एक एक्सप्रेशन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वहीं नवरत्न भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और गाने में दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है जिसमें दोनों का अलग ही कनेक्शन देखने को मिल रहा है.

रत्नाकर कुमार ने बनाया है गाना: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कमर हमार कइल क्रैक' को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और नवरत्न पांडेय ने साथ मिलकर गाया है. इसे पल्लवी सिंह पर फिल्माया गया है और इसके लिरिक्स और म्यूजिक अर्जुन शर्मा ने दिया है. इस गाने को रत्नाकर कुमार ने बनाया है. इसके निर्देशक भोजपुरिया हैं. इस गाने के कोरियोग्राफर संदीप राज हैं, एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित सिंह ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिनेमा जगत में शिल्पी राज की आवाज की धूम मची हुई है. अभी की ट्रेंडिंग स्टार सिंगर बनी हुई है. शिल्पी के गानों के दिवाने पूरे देश में हैं. वहीं उनकी आवाज का जादू से दर्शक खुद ब खुद उनकी ओर खींचे चले आते हैं. ऐसे में उनकी गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. इसी बीच शिल्पी का नया भोजपुरी लोकगीत 'कमर हमार कइलअ क्रेक' रविवार को रिलीज (Shilpi Raj new song Kamar Hamar Kail crack) के साथ ही वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri New Song: भोजपुरी सुपर सिंगर नेहा राज का नया गाना 'हरेक माल 20 रुपया' रिलीज,

कहर ढाह रही है पल्लवीः यह गाना भोजपुरी सिंगर नवरत्न पांडेय और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. इस गाने में नवरत्न ने अभिनेत्री पल्लवी सिंह के साथ परफॉर्म किया है जो एकदम धमाल नजर आ रहा है. गाने में नवरत्न पांडेय और पल्लवी सिंह की जोड़ी कहर ढाह रही है. गाने में नवरत्न पांडेय कहते हैं 'तोहरा ला गाड़ी फॉर्च्यूनर ले आइनी... बलिया बक्सर आरा ले घुमाईनी...' इस पर पल्लवी जवाब में कहती है कि 'जब एक्सेलेटर लेके तू गाढ़हा कूदाउला... टोटो के कईला छेद... ए राजा रतिया में..ए राजा रतिया में मरलअ बरेक... कमर हमार कइलअ क्रेक...'

नवरत्न और पल्लवी की जोड़ी पसंद कर रहे लोगः इस गाने में पल्लवी की अदाएं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दे रही है. अपनी अदा से गाने में पल्लवी लोगों की खूब वाहवाही लूट रही है. गाने में पल्लवी के डांस मूव्स एक दम हटके है, जहां नवरत्न अपनी गायिकी से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं, वहीं शिल्पी राज की आवाज पर पल्लवी ने गज़ब के ठुमके लगाए हैं. पल्लवी की कमर भी नागिन जैसी बलखा रही है और उनका हर एक एक्सप्रेशन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वहीं नवरत्न भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और गाने में दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है जिसमें दोनों का अलग ही कनेक्शन देखने को मिल रहा है.

रत्नाकर कुमार ने बनाया है गाना: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कमर हमार कइल क्रैक' को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और नवरत्न पांडेय ने साथ मिलकर गाया है. इसे पल्लवी सिंह पर फिल्माया गया है और इसके लिरिक्स और म्यूजिक अर्जुन शर्मा ने दिया है. इस गाने को रत्नाकर कुमार ने बनाया है. इसके निर्देशक भोजपुरिया हैं. इस गाने के कोरियोग्राफर संदीप राज हैं, एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित सिंह ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.