नई दिल्ली/पटना: दक्षिण कोरिया की रीजधानी सिओल में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जहां पाकिस्तान समर्थक भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. वहां से गुजर रही बीजेपी नेता शाजिया इल्मी बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गई. समझाने पर पाक समर्थक नहीं माने जिसके बाद बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे पाक समर्थक
दरअसल दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पाकिस्तान समर्थक देश के पीएम मोदी और इंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उस समय वहां से बीजेपी लीडर शाजिया इल्मी होटल जा रही थीं. पाकिस्तानी झंडे लिए समर्थकों की भीड़ आक्रामक विरोध प्रदर्शन कर रही थी. भीड़ पीएम मोदी और इंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी.
शाजिया ने भीड़ के बीच लगाई 'इंडिया जिंदाबाद' के नारे
हालांकि वहां मौजूद कई लोग देखते रहे. तब अपने देश और पीएम का अनादर होते देख बीजेपी नेता पाक समर्थकों से भिड़ गईं. तीन मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि शाजिया टैक्सी से उतरकर भीड़ के बीच जाती हैं. समझाने पर भी भीड़ नहीं मानती है जिसके बाद शाजिया इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं.
-
#WATCH Seoul, South Korea: BJP and RSS leaders including Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti-Modi and anti-India slogans pic.twitter.com/z4zzC5VHSG
— ANI (@ANI) August 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Seoul, South Korea: BJP and RSS leaders including Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti-Modi and anti-India slogans pic.twitter.com/z4zzC5VHSG
— ANI (@ANI) August 17, 2019#WATCH Seoul, South Korea: BJP and RSS leaders including Shazia Ilmi confront Pakistan supporters raising anti-Modi and anti-India slogans pic.twitter.com/z4zzC5VHSG
— ANI (@ANI) August 17, 2019
यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में पहुंची थीं शाजिया
शाजिया के मुताबिक एक भारतीय के रूप में अपमानित होने पर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराना जरूरी है. न्यूज एजेंसी एएनआई को शाजिया ने बताया कि मैं और दो अन्य नेता सियोल में यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए थे. कॉन्फ्रेंस के बाद हम लोग भारतीय राजदूत से मिलने दूतावास गए थे. इस दौरान यह घटना हुई.