पटनाः कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कई वादे किए थे जिससे पलट गए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार आ रही है.
पीएम ने तो बहुत सारे वादे किए थे पर पूरे नहीं हुए. उन्होंने बिहार राज्य को स्पेशल स्टेटस देकर विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी. पीएम ने गांधी सेतु पैरलल निर्माण कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि रेलवे नहीं बिकेगा पर ऐसा हुआ नहीं. - शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता
पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि यह उनकी बौखलाहट, घबराहट, हताशा है. नीतीश कुमार मेरे मित्र थे, हैं और रहेंगे. - शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता
लव सिन्हा के लिए बिहार की जनता परिवार है. बिहार का लव बिहारी बाबू के 'लव' के साथ है. मुझे विश्वास है कि जबरदस्त परिणाम होगा उनके लिए और बिहार के विकास के लिए. - शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता
बता दें कि कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रस की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. उस सीट पर उन्हें कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा की ओर से नितिन नवीन के साथ-साथ प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया चौधरी उस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहीं हैं.