पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पटना में पार्टी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए रोड शो किया. शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में किए गए रोड शो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कांग्रेस के कई बडे़ नेता मौजूद थे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की शाम पटना में रोड शो कर पटना साहिब के अपने उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए वोट मांगा. इस दौरान पाटलीपुत्र से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, 'वन मैन शो, टू मैन आर्मी वाली बीजेपी अध्यक्ष का रोड शो इससे 10 गुना छोटा था. मुझे औकात दिखाने की बात कही गई थी, देख लो ये है मेरी औकात.ये साथ है हमारा,ये लोग हमारे साथ है, बिहार की जनता उनको उनका औकात दिखाएगी.'
'यहां पर अन्याय और सच्चाई की लड़ाई लड़ने आए है'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हम लोग यहां पर अन्याय और सच्चाई की लड़ाई लड़ने आए है. हमारे कांग्रेस परिवार का न्याय योजना जिसमें 72 हजार सालाना और 6 हजार महीना खासकर गरीबों रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को मिलेगा, इसलिए आज हम इस लड़ाई और संघर्ष में शामिल हुए है.
23 मई को नया भारत उदय होगा: शत्रुघ्न सिन्हा
शॉटगन ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि मोदी के जाने का वक्त आ गया है, उनका गरूर टूटेगा, एक्सपायरी डेट आ चुकी है. 23 मई को उनको जाने दो. अब हम 23 तारीख को नया प्रधानमंत्री, नया भारत का निर्माण करेंगे.
आखिरी चरण में शत्रुघ्न Vs रविशंकर प्रसाद
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. सातवें और आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों में- पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, काराकट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम हैं. चुनाव खत्म होने के बाद मतों की गिनती 23 मई को होगी.