ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने RTI दायर कर मांगी pk की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी

शाश्वत गौतम ने राजधानी के पाटलिपुत्र थाने में बात बिहार के कार्यक्रम के लिए कंटेंट की नकल करने का आरोप लगाते हुए पीके पर बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज करवाया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रशांत किशोर इस मामले को लेकर अग्रिम जमानत के फिराक में हैं.

सांसद शास्वत गौतम
सांसद शास्वत गौतम
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 9:36 AM IST

पटना: जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. इनके खिलाफ मोर्चा खोल चुके सांसद शाश्वत गौतम ने गुरुवार को आरटीआई के जरिए शैक्षणिक योग्यता और अकादमिक पृष्ठभूमि की जानकारी मांगी है. गौतम ने बताया कि उन्होंने ऑल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन यूजीसी और बिहार के सभी विश्वविद्यालय से आरटीआई के माध्यम से पीके की शैक्षणिक योग्यता और उनके स्नातक की डिग्री की मांग की है.

'शैक्षणिक योग्यता को लेकर किया आरटीआई दाखिल'
शाश्वत गौतम ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में लिखा है कि वह देश के सबसे बड़े राजनीतिक सलाहकार हैं. उन्हीं की ओर से सभी पार्टियों को राजनीतिक सलाह दी जाती है. उन्होंने अग्रिम जमानत ने यह भी लिखा है कि इस मामले का जानकार हमसे ज्यादा कोई नहीं है. यही कारण है कि हमने उनके शैक्षणिक योग्यता को लेकर आरटीआई दाखिल की है. उन्होंने कहा कि जनता को पता चले कि आखिर प्रशांत किशोर हैं क्या और क्या-क्या दावे कर रहे हैं?

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

7 मार्च को जमानत पर होनी है सुनवाई
बता दें कि शाश्वत गौतम ने राजधानी के पाटलिपुत्र थाने में बात बिहार के कार्यक्रम के लिए कंटेंट की नकल करने का आरोप लगाते हुए पीके पर बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज करवाया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रशांत किशोर इस मामले को लेकर अग्रिम जमानत के फिराक में हैं. 7 मार्च को फिर से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उनके जमानत पर सुनवाई होनी है.

पटना: जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. इनके खिलाफ मोर्चा खोल चुके सांसद शाश्वत गौतम ने गुरुवार को आरटीआई के जरिए शैक्षणिक योग्यता और अकादमिक पृष्ठभूमि की जानकारी मांगी है. गौतम ने बताया कि उन्होंने ऑल इंडिया काउंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन यूजीसी और बिहार के सभी विश्वविद्यालय से आरटीआई के माध्यम से पीके की शैक्षणिक योग्यता और उनके स्नातक की डिग्री की मांग की है.

'शैक्षणिक योग्यता को लेकर किया आरटीआई दाखिल'
शाश्वत गौतम ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में लिखा है कि वह देश के सबसे बड़े राजनीतिक सलाहकार हैं. उन्हीं की ओर से सभी पार्टियों को राजनीतिक सलाह दी जाती है. उन्होंने अग्रिम जमानत ने यह भी लिखा है कि इस मामले का जानकार हमसे ज्यादा कोई नहीं है. यही कारण है कि हमने उनके शैक्षणिक योग्यता को लेकर आरटीआई दाखिल की है. उन्होंने कहा कि जनता को पता चले कि आखिर प्रशांत किशोर हैं क्या और क्या-क्या दावे कर रहे हैं?

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

7 मार्च को जमानत पर होनी है सुनवाई
बता दें कि शाश्वत गौतम ने राजधानी के पाटलिपुत्र थाने में बात बिहार के कार्यक्रम के लिए कंटेंट की नकल करने का आरोप लगाते हुए पीके पर बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज करवाया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्रशांत किशोर इस मामले को लेकर अग्रिम जमानत के फिराक में हैं. 7 मार्च को फिर से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उनके जमानत पर सुनवाई होनी है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.