पटना: कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बाद से ही केंद्र और राज्य सरकार लगातार आम जनता के लिये कई कार्यक्रमों के तहत सहायता दे रही है. इसी क्रम में ग्रामीण विकास विभाग जीविका के माध्यम से 25 हजार परिवारों को 2 -2 हजार रुपये दे रही है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सतत जीवीकोपार्जन योजना के तहत यह राशि दी जा रही है.
वैकल्पिक रोजगार के लिए दी जाती है राशि
बता दें प्रदेश में जब पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया गया था. उसी समय सतत जीवीकोपार्जन योजना के तहत लाभुकों को राशि दी जा रही है. यह योजना पूर्ण शराबबंदी के समय से ही चलाया जा रहा है. इस योजना के तहत शराबबंदी के पूर्व जो भी लोग शराब बिक्री या तारी बिक्री जैसे कामो में जुड़े थे.उन्हें सहायता राशि दी जाती है. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य में 70 हजार परिवारों को सतत जीवीकोपार्जन योजना के तहत 60 हजार से 1 लाख तक आर्थिक सहायता वैकल्पिक रोजगार के लिये दी गई है.
जीविका ग्राम संगठन के माध्यम दी जा रही राशि
श्रवण कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के संकट में कोई परिवार भूखा ना रहे इसके लिए सरकार ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चिन्हित परिवारों को जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से प्रति परिवार 2 हजार रूपये नगद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए 70 हजार 284 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिसमें सबसे अधिक परिवार मुजफ्फरपुर जिले से हैं.
किस जिले से कितने लाभुक परिवार
मुजफ्फरपुर जिले में 4 हजार 2 सौ 38, दरभंगा में 4 हजार 1 सौ 30, कटिहार जिले में 3 हजार 8 सौ 17, मघुबनी में 3 हजार 7 सौ 50, गया में 2 हजार 6 सौ 13, वैशाली में 2 हजार 3 सौ 77, पूर्णिया में 2 हजार 1 सौ 53, सीतामढ़ी में 2 हजार 1 सौ 49, मधेपुरा में 2 हजार 31 और पटना जिले में मात्र 2 हजार 126 परिवार हैं. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि आवश्यकतानुसार इन सभी जिले के चिन्हित परिवारों में से एक तिहाई से अधिक परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है.
इन जिले के इतने परिवारों को मिली सहायता राशि
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि चिन्हित परिवारों में से एक तिहाई से अधिक परिवारों को राशि उपलब्ध करा दी गई है. अब तक दरभंगा जिला में 2 हजार 161, मधुबनी में 1 हजार 324, गया में 1 हजार 237, कटिहार में 1 हजार 146, सीतामढी में 1 हजार 146, वैशाली में 1 हजार 98, मुजफ्फरपुर में 1 हजार 73 और मुंगेर में 1 हजार 2 परिवार शामिल हैं. इस योजना के तहत कम परिवारों को सहायता उपलब्ध होने वाले जिलों में अररिया में 150, जमुई में 202, भोजपुर में 215, सुपौल में 202,सारण में 218,खगड़िया में 232 और भागलपुर में 264 परिवार शामिल हैं. जीविका के माध्यम से सभी जबाबदेह पदाधिकारियों को यह निदेश दिया है कि संकट की इस घड़ी में सभी ग्रामीण निर्धन परिवारों के आजीविका संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत रहें. सभी चिन्हित परिवारों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर आदर्श स्थापित करें.