ETV Bharat / state

Patna News: 'स्वस्थ जीवन के लिए नेचर और नेचुरोपैथी की तरफ जाना होगा'- शांति राय - विधायक नितिन नवीन

राजधानी पटना में प्रयास भारती ट्रस्ट के थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पद्मश्री डॉक्टर शांति राय मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए वापस से नेचर और नेचुरोपैथी की ओर सभी को जाना होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर
थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:06 AM IST

थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर का उद्घाटन

पटना: राजधानी पटना में प्रयास भारती ट्रस्ट के थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर का उद्घाटन समारोह रखा गया. इस दौरान पद्मश्री डॉक्टर शांति राय वहां मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक जीवन को अपनाना होगा और नेचुरोपैथी की तरफ जाना होगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक नितिन नवीन और पद्मश्री डॉ शांति राय को आमंत्रित किया गया था. यहां उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए बेहतर खानपान, योगा और मेडिटेशन के महत्व के बारे में बताया.

पढ़ें-बिहार में बढ़ रहा नेचुरोपैथी का क्रेज, किडनी.. लीवर.. हार्ट समेत असाध्य बीमारियों का अचूक इलाज

खराब जीवन शैली से हो रही दिक्कत: पद्मश्री डॉ शांति राय ने कहा कि बहुत सारी चीजें जो सीधे जीवनशैली से जुड़ी हुई है उस के माध्यम से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. चाहे हार्टअटैक, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और अथवा ब्रेन स्ट्रोक के मामले हो सभी जीवन शैली से जुड़े हुए हैं. यह चार मुख्य बीमारियां जो मृत्यु का कारण है उसके लिए हम यदि बेहतर जीवनशैली अपना ले तो मृत्यु दर कम हो सकती है. उन्होंने बताया कि हमें नेचर और नेचुरोपैथी की तरफ जाना होगा जिसमें सोने का बेहतर तरीका, खाने का समय, दो समय के भोजन के बीच का अंतराल, फिजिकल वर्क इन सभी पर काम करना होगा. योगा और मेडिटेशन से मेंटल पीस के साथ-साथ बेहतरीन स्वास्थ्य भी हासिल होगा.

"बहुत सारी चीजें जो सीधे जीवनशैली से जुड़ी हुई है उस के माध्यम से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. चाहे हार्टअटैक, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और अथवा ब्रेन स्ट्रोक के मामले हो सभी जीवन शैली से जुड़े हुए हैं. यह चार मुख्य बीमारियां जो मृत्यु का कारण है उसके लिए हम यदि बेहतर जीवनशैली अपना ले तो मृत्यु दर कम हो सकती है."-पद्मश्री डॉ शांति राय

प्रयास भारती ट्रस्ट का अनोखा कदम: थर्ड आई जिओ नेचुरल सेंटर की फाउंडर डॉक्टर सुमन लाल ने बताया कि हर आदमी स्वयं अपने लिए छोटी-छोटी चीजों में डॉक्टर बन सकता है और इसके लिए बस उसे अपने जीवनशैली में थोड़ा बहुत बदलाव लाना होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा यह एक महत्वपूर्ण और अनोखा कदम उठाया गया है. जिसके माध्यम से प्रयास है कि अस्पताल, डॉक्टरों और दवाइयों पर लोगों की निर्भरता कम हो.

"हर आदमी स्वयं अपने लिए छोटी-छोटी चीजों में डॉक्टर बन सकता है और इसके लिए बस उसे अपने जीवनशैली में थोड़ा बहुत बदलाव लाना होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा यह एक महत्वपूर्ण और अनोखा कदम उठाया गया है."-डॉक्टर सुमन लाल, फाउंडर, थर्ड आई जिओ नेचुरल सेंटर

ट्रीटमेंट नेचुरल और अध्यात्मिक तरीके ट्रीटमेंट: आगामी 23 से 25 जून तक तीन दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें डायबिटीज से छुटकारा दिलाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा. इसमें खान-पान पर नियंत्रण बहुत महत्वपूर्ण है, इसके अलावा कुछ एक्सरसाइज भी हैं. लोगों के इम्यून सिस्टम पर काम किया जाएगा कि वह मजबूत बने और छोटी-मोटी बीमारियों से लड़ने की क्षमता ऐसी रहे की व्यक्ति बीमारियों से परेशान ना हो. इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग में जो एमबीबीएस चिकित्सक आएंगे वह मॉडर्न मेडिसिन के जानकार होने के साथ-साथ न्यूक्लियर मेडिसिन के जानकार हैं. यह ट्रीटमेंट नेचुरल और अध्यात्मिक तरीके से होगा.

थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर का उद्घाटन

पटना: राजधानी पटना में प्रयास भारती ट्रस्ट के थर्ड आई एबीएल जिओ नेचुरल सेंटर का उद्घाटन समारोह रखा गया. इस दौरान पद्मश्री डॉक्टर शांति राय वहां मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक जीवन को अपनाना होगा और नेचुरोपैथी की तरफ जाना होगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक नितिन नवीन और पद्मश्री डॉ शांति राय को आमंत्रित किया गया था. यहां उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए बेहतर खानपान, योगा और मेडिटेशन के महत्व के बारे में बताया.

पढ़ें-बिहार में बढ़ रहा नेचुरोपैथी का क्रेज, किडनी.. लीवर.. हार्ट समेत असाध्य बीमारियों का अचूक इलाज

खराब जीवन शैली से हो रही दिक्कत: पद्मश्री डॉ शांति राय ने कहा कि बहुत सारी चीजें जो सीधे जीवनशैली से जुड़ी हुई है उस के माध्यम से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. चाहे हार्टअटैक, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और अथवा ब्रेन स्ट्रोक के मामले हो सभी जीवन शैली से जुड़े हुए हैं. यह चार मुख्य बीमारियां जो मृत्यु का कारण है उसके लिए हम यदि बेहतर जीवनशैली अपना ले तो मृत्यु दर कम हो सकती है. उन्होंने बताया कि हमें नेचर और नेचुरोपैथी की तरफ जाना होगा जिसमें सोने का बेहतर तरीका, खाने का समय, दो समय के भोजन के बीच का अंतराल, फिजिकल वर्क इन सभी पर काम करना होगा. योगा और मेडिटेशन से मेंटल पीस के साथ-साथ बेहतरीन स्वास्थ्य भी हासिल होगा.

"बहुत सारी चीजें जो सीधे जीवनशैली से जुड़ी हुई है उस के माध्यम से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. चाहे हार्टअटैक, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और अथवा ब्रेन स्ट्रोक के मामले हो सभी जीवन शैली से जुड़े हुए हैं. यह चार मुख्य बीमारियां जो मृत्यु का कारण है उसके लिए हम यदि बेहतर जीवनशैली अपना ले तो मृत्यु दर कम हो सकती है."-पद्मश्री डॉ शांति राय

प्रयास भारती ट्रस्ट का अनोखा कदम: थर्ड आई जिओ नेचुरल सेंटर की फाउंडर डॉक्टर सुमन लाल ने बताया कि हर आदमी स्वयं अपने लिए छोटी-छोटी चीजों में डॉक्टर बन सकता है और इसके लिए बस उसे अपने जीवनशैली में थोड़ा बहुत बदलाव लाना होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा यह एक महत्वपूर्ण और अनोखा कदम उठाया गया है. जिसके माध्यम से प्रयास है कि अस्पताल, डॉक्टरों और दवाइयों पर लोगों की निर्भरता कम हो.

"हर आदमी स्वयं अपने लिए छोटी-छोटी चीजों में डॉक्टर बन सकता है और इसके लिए बस उसे अपने जीवनशैली में थोड़ा बहुत बदलाव लाना होगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास भारती ट्रस्ट द्वारा यह एक महत्वपूर्ण और अनोखा कदम उठाया गया है."-डॉक्टर सुमन लाल, फाउंडर, थर्ड आई जिओ नेचुरल सेंटर

ट्रीटमेंट नेचुरल और अध्यात्मिक तरीके ट्रीटमेंट: आगामी 23 से 25 जून तक तीन दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें डायबिटीज से छुटकारा दिलाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा. इसमें खान-पान पर नियंत्रण बहुत महत्वपूर्ण है, इसके अलावा कुछ एक्सरसाइज भी हैं. लोगों के इम्यून सिस्टम पर काम किया जाएगा कि वह मजबूत बने और छोटी-मोटी बीमारियों से लड़ने की क्षमता ऐसी रहे की व्यक्ति बीमारियों से परेशान ना हो. इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग में जो एमबीबीएस चिकित्सक आएंगे वह मॉडर्न मेडिसिन के जानकार होने के साथ-साथ न्यूक्लियर मेडिसिन के जानकार हैं. यह ट्रीटमेंट नेचुरल और अध्यात्मिक तरीके से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.