पटना: करोड़ों देशवासियों ने खुली आंखों से एक सपना देखा था कि प्रभु अयोध्या में अपनी जन्मभूमि वापस लौटें और राष्ट्र गौरव का प्रतीक रामलला का एक भव्य-दिव्य व आलौकिक मंदिर बने. यह मेरा सपना था जो अब पूरा हो रहा है. उक्त बातें बिहार के वरिष्ठ राजनेता और बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने अपने 88वें जन्मदिन समारोह के मौके पर कही.
शकुनी चौधरी का जन्मदिन : उन्होंने कहा कि 88वें जन्मदिवस का सबसे बड़ा तोहफा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण और उसमें प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था. जिसे सर्वोच्चय न्यायालय के आदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है. इसी महीने की 22 तारीख को भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा प्रतिष्ठापित होगी.जिससे उन्हें काफी हर्ष है.
"88वें जन्मदिवस का सबसे बड़ा तोहफा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण और उसमें प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होना है. शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और अपने भक्तों के सपनों के मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजित होंगे."-शकुनी चौधरी, वरिष्ठ राजनेता
जन्मदिन पर जलाये गये 88 दीपक: शकुनी चौधरी के जन्मदिन समारोह के मौके पर 88 दीपक और 88 नारियल फोड़े गये. शुभकामना देने वाले भाजपा के प्रमुख नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अजय निषाद, रमा देवी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, नितिन नवीन, रेणु देवी व तारकिशोर प्रसाद आदि थे.
ये भी पढ़ें
शकुनी चौधरी ने भागलपुर कोर्ट में किया सरेंडर, नरेंद्र मोदी को जमीन में गाड़ देने की दी थी धमकी
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए बिहार से निकली लव कुश यात्रा, क्या है भाजपा की राजनीतिक चाल?
झारखंड के तीन राम भक्त अयोध्या के लिए निकले पैदल, बांका पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत