ETV Bharat / state

बड़ी पटनदेवी से निकली भव्य शोभायात्रा, मन्दिर नव निर्माण के साथ की जा रही प्राण-प्रतिष्ठा

शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी ग्रह प्रकाट्य स्थान मन्दिर का भव्य नव निर्माण साथ ही माता पटनेश्वरी की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर माता पटनेश्वरी का भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 10:04 AM IST

बड़ी पटनदेवी से निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बड़ी पटनदेवी से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पटना: बड़ी पटनदेवी मन्दिर में बनारस के बाबा वीके भारद्वाज की देख-रेख में मन्दिर नव निर्माण और माता पटनेश्वरी की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है. ऐसे में माता की भव्य नगर भृमण शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ भाग लिया. जहां श्रद्धालु भक्तिमय होकर झूमते नजर आए. कड़ी सुरक्षा के बीच माता पटनेश्वरू का नगर भ्रमण शोभायात्रा सफल हुई.

निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी ग्रह प्रकाट्य स्थान मन्दिर का भव्य नव निर्माण साथ ही माता पटनेश्वरी की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर माता पटनेश्वरी का भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा अशोक राजपथ से निकलकर पटना सिटी के कई रास्तों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची. माता के भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओ ने भाग लिया. बता दें कि यह आयोजन नगर भृमण आयोजन समिति की ओर से किया गया.

निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

मंदिर की मान्यता
ऐसी मान्यता है कि बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित ग्रह स्थान के पास ही माता सती का दक्षिण जंघा सुदर्शन चक्र से कटकर इसी स्थान पर गिरा था. उस समय से लेकर आज तक यह शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी माता के रूप में विराजमान है. इसलिए माता का भव्य मंदिर का नव निर्माण और माता पटनेश्वरी के साथ-साथ कई देवताओं की भी प्राण-प्रतिष्ठा कर नगर भृमण कराया गया. वेद शिव महापुराणों में भी शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर का इतिहास अंकित है.

patna
भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु

पटना: बड़ी पटनदेवी मन्दिर में बनारस के बाबा वीके भारद्वाज की देख-रेख में मन्दिर नव निर्माण और माता पटनेश्वरी की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है. ऐसे में माता की भव्य नगर भृमण शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ भाग लिया. जहां श्रद्धालु भक्तिमय होकर झूमते नजर आए. कड़ी सुरक्षा के बीच माता पटनेश्वरू का नगर भ्रमण शोभायात्रा सफल हुई.

निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी ग्रह प्रकाट्य स्थान मन्दिर का भव्य नव निर्माण साथ ही माता पटनेश्वरी की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर माता पटनेश्वरी का भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा अशोक राजपथ से निकलकर पटना सिटी के कई रास्तों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची. माता के भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओ ने भाग लिया. बता दें कि यह आयोजन नगर भृमण आयोजन समिति की ओर से किया गया.

निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

मंदिर की मान्यता
ऐसी मान्यता है कि बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित ग्रह स्थान के पास ही माता सती का दक्षिण जंघा सुदर्शन चक्र से कटकर इसी स्थान पर गिरा था. उस समय से लेकर आज तक यह शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी माता के रूप में विराजमान है. इसलिए माता का भव्य मंदिर का नव निर्माण और माता पटनेश्वरी के साथ-साथ कई देवताओं की भी प्राण-प्रतिष्ठा कर नगर भृमण कराया गया. वेद शिव महापुराणों में भी शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर का इतिहास अंकित है.

patna
भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु
Intro:बड़ी पटनदेवी मन्दिर में मन्दिर नव निर्माण तथा माता पटनेश्वरी का प्राण-पतिष्ठा बनारस के बाबा वीके भारद्वाज जी के देख-रेख में किया जा रहा है।माता का भव्य नगर भृमण शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे के साथ भाग लिया जँहा भक्तिमय वातावरन में श्रद्धालू झूमते नजर आये।कड़ी सुरक्षा के बीच माता पटनेश्वरू का नगर भृमण शोभायात्रा सफल हुआ जय माता दी कि गूंज से पूरा वतावर्ण भक्तिमय जो गया।


Body:स्टोरी:-माता का भव्य शोभायात्रा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-30-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी ग्रह प्रकाट्य स्थान मन्दिर का भव्य नवनिर्माण साथ ही माता पटनेश्वरी का प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर माता पटनेश्वरी का भव्य शोभा यात्रा नगर भृमण आयोजन समिति की ओर से वैंड-बाजा-हाथी-घोड़े के साथ निकाला गया।यह शोभायात्रा अशोक राजपथ से निकलकर पटना सिटी के कई रास्ते होते हुए आयोजन स्थल तक पहुँचा।माता के भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओ ने भाग लिया।गौरतलब है कि बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्तिथ ग्रह स्थान के पास ही माता शती का दक्षिण जंघा सुदर्शन चक्र से कटकर इसी स्थान पर गिरा था उस समय से लेकर आज तक यह शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी माता के रूप में विराजमान है इसलिय माता का भव्य मंदिर का नवनिर्माण और माता पटनेश्वरी के साथ साथ कई देवताओं का भी प्राण-प्रतिष्ठा कर नगर भृमण कराया गया।
बाईट(शुभांकर गुप्ता-श्रद्धालू)


Conclusion:वेद शिव महापुराणों में भी शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर का इतिहास अंकित है पटना सिटी में ग्रह एक स्थान था जँहा माता शती के दक्षिण जंघा का अबशेष सुदर्शन चक्र से कटकर गिरा था उस समय से लेकर आज तक शक्तिपीठ मन्दिर के रूप में उभरा यह प्राचीन मंदिर का काया कल्प विस्तृत कर बड़ा अत्याधुनिक आकृतियों के साथ मन्दिर का भव्य आयोजन किया गया साथ मे माता पटनदेवी (पटनेश्वरी)के साथ साथ कई देवताओं का प्राण-पतिष्ठा किया गया।
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.