पटना: आज कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. 12 बजे संवाददाताओं को वह संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि तेजस्वी-राबड़ी से मुलाकात के बाद वह महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
बता दें कि, कांग्रेस नेताओं ने चुनाव और अभियान समिति की बैठक की. इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद रहे. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि राजद और अन्य घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल के मुद्दे पर पार्टी झुककर बात नहीं करेगी. कांग्रेस को सीट बंटवारे में सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, वो देना ही होगा.
'जनता 15 वर्ष के नीतीश शासन से त्रस्त हो चुकी है'
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, इसे सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी यही राय है. उन्होंने बताया कि बुधवार को दो बैठकें हुई. चुनाव और अभियान समिति की बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई. अभियान समिति के सदस्यों की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें अपने जिला-प्रखंड-पंचायत संगठन को मजबूत करने पर काम करने को कहा गया है. हम चुनाव मैदान में महागठबंधन के साथ जाएंगे. बिहार की जनता 15 वर्ष के नीतीश शासन से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में महागठबंधन मजबूत विकल्प बनकर सामने आया है.
जिलों में जाने का फरमान
गोहिल ने नेताओं को हर विधानसभा सीट की गहन समीक्षा करने के लिए जिलों में जाने का फरमान जारी किया. चुनाव समिति के एक और अभियान समिति के दो सदस्यों की ये टीम हर जिले में जाएगी. उस जिले में आने वाली विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है? वहां कांग्रेस की स्थिति कैसी है? किस सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज कराने में सक्षम है? इसका ये टीम आंकलन करेगी. ये टीम विधानसभा क्षेत्र की समस्या, आर्थिक संरचना जैसे मुद्दों पर भी गहन पड़ताल करेगी. एक गोपनीय रिपोर्ट बनाकर महीने भर के अंदर पार्टी हाईकमान को सौंपेगी.
कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे
वहीं, बिहार कांगेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य में किसानों, श्रमिकों और छात्र को ज्यादा परेशानी हो रही है. बेरोजगारी चरम पर है. इन मुद्दों पर सरकार पर हमला बोलना है. कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस को सम्मानजनक सीटों पर सहयोगियों से बात करनी चाहिए. इस दौरान पार्टी के चारों कार्यकारी अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.