ETV Bharat / state

पटना: समाज की सेवा में जुटी हैं शाइस्ता अंजुम, गरीबों के बीच बांट रही खाना - शाइस्ता अंजुम बांट रही खाना

बिहार में लॉकडाउन की वजह से परेशान गरीबों की सेवा के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. पटना में शाइस्ता अंजुम समाज की सेवा में जुटी हैं. वो गरीबों को खाना बांट रही हैं और साथ ही लोगों को जागरूक कर रही हैं.

patna social work
patna social work
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:45 PM IST

पटना: कोविड-19 संक्रमण के कारण आज लोग अपनों से दूर हो रहे हैं. लेकिन इस दौरान शाइस्ता अंजुम फरिश्ता बन कर समाज की सेवा में जुटी हैं. शाइस्ता अंजुम स्लम बस्तियों में जाकर मास्क, सेनेटरी नैपकिन औऱ खाने-पीने का समान देकर लोगों की भूख मिटा रही हैं. इतना ही नहीं वे स्लम-बस्तियों में जाकर कोविड का वैक्सीन दिलवाने के लिये जागरूक करती है और वैक्सीन सेंटर पर ले जाकर टीका दिलवा रही हैं.

इसे भी पढ़े:BPSC ने स्थगित की 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा, कोरोना के कारण लिया फैसला

जरूरतमन्दों के बीच सेवा
आज शाइस्ता अंजुम ने एक परिवार को रास्ते में रोककर मास्क और खाना-पीना का पैकेट दिया. साथ ही कोरोना से बचने के टिप्स भी बताये. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा कि ऐसी विपदा में समाज के सभी लोगों को जरूरतमन्दों के बीच सेवा का अलख जगाना चाहिये. ताकि उन्हें भी जीने का सहारा मिले.

गरीबों के बीच खाना का वितरण
शाइस्ता अंजुम ने कहा कि सभी लोग एक-एक जरूरतमंद परिवार की सेवा करेंगे तो, भारत की गरीबी खत्म हो जायेगी. अंजुम पूरे महीने रोजा में रहने के बावजूद भूखे को खाना खिलाती रहीं. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी अल्लाह के घर ईदी नहीं मिल सकती

पटना: कोविड-19 संक्रमण के कारण आज लोग अपनों से दूर हो रहे हैं. लेकिन इस दौरान शाइस्ता अंजुम फरिश्ता बन कर समाज की सेवा में जुटी हैं. शाइस्ता अंजुम स्लम बस्तियों में जाकर मास्क, सेनेटरी नैपकिन औऱ खाने-पीने का समान देकर लोगों की भूख मिटा रही हैं. इतना ही नहीं वे स्लम-बस्तियों में जाकर कोविड का वैक्सीन दिलवाने के लिये जागरूक करती है और वैक्सीन सेंटर पर ले जाकर टीका दिलवा रही हैं.

इसे भी पढ़े:BPSC ने स्थगित की 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा, कोरोना के कारण लिया फैसला

जरूरतमन्दों के बीच सेवा
आज शाइस्ता अंजुम ने एक परिवार को रास्ते में रोककर मास्क और खाना-पीना का पैकेट दिया. साथ ही कोरोना से बचने के टिप्स भी बताये. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा कि ऐसी विपदा में समाज के सभी लोगों को जरूरतमन्दों के बीच सेवा का अलख जगाना चाहिये. ताकि उन्हें भी जीने का सहारा मिले.

गरीबों के बीच खाना का वितरण
शाइस्ता अंजुम ने कहा कि सभी लोग एक-एक जरूरतमंद परिवार की सेवा करेंगे तो, भारत की गरीबी खत्म हो जायेगी. अंजुम पूरे महीने रोजा में रहने के बावजूद भूखे को खाना खिलाती रहीं. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी अल्लाह के घर ईदी नहीं मिल सकती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.