ETV Bharat / state

भाजपा में सबसे ज्यादा SC-ST सांसद-विधायक, हम सबको साथ लेकर चलते हैं- शाहनवाज

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:28 PM IST

बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. अभी भी भाजपा में सबसे ज्यादा सांसद और विधायक दलित और पिछड़े वर्ग से हैं. वहीं उन्होंने राजद के द्वारा मंडल दिवस कार्यक्रम मनाए जाने को लेकर भी बयान दिया है.

v
शाहनवाज

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जातीय जनगणना (Caste Census) पर जारी सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में एसटी-एससी पिछड़ा और अति पिछड़ा के सबसे ज्यादा सांसद विधायक हैं. हम सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें- UP पहुंचे शाहनवाज ने की CM योगी की जमकर तारीफ, बोले- 'सुशासन' की सरकार में आतंकी भागे, विकास आया

"राजद ने मंडल दिवस कार्यक्रम आयोजित करने में देर कर दी है, जबकि पहले करना चाहिए था. बात रही जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश के द्वारा पीएम मोदी को लिखी गई चिट्ठी की तो यह केन्द्र का मामला है. कुछ लोग बिहार के माहौल को खराब कर रहे हैं. परसेप्शन बदलने की जरूरत है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री बिहार

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी में दलित और पिछड़े वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद विधायक हैं. हम किसी को छोड़ते नहीं, बल्कि साथ लेकर चलते हैं. बिहार एनडीए में खटपट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार मजबूती के साथ चल रही है. भाजपा-जदयू के बीच अच्छा तालमेल है.

बता दें कि मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के 31वें वर्षगांठ 7 अगस्त को राजद मंडल दिवस के रूप में मनाएगा. इस दिन जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पड़े सीटों को भरने और मंडल आयोग की शेष सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि मंडल आयोग साल 1979 में तत्कालीन जनता पार्टी की सरकार के द्वारा स्थापित किया गया था. इस आयोग का कार्य क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ों की पहचान कराना था. उस समय बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल कमिशन के अध्यक्ष थे.

इसे भी पढ़ें- बिहार में इथेनॉल उद्योग के साथ लगेगा टेक्सटाइल का उद्योग: शाहनवाज हुसैन

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने जातीय जनगणना (Caste Census) पर जारी सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में एसटी-एससी पिछड़ा और अति पिछड़ा के सबसे ज्यादा सांसद विधायक हैं. हम सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें- UP पहुंचे शाहनवाज ने की CM योगी की जमकर तारीफ, बोले- 'सुशासन' की सरकार में आतंकी भागे, विकास आया

"राजद ने मंडल दिवस कार्यक्रम आयोजित करने में देर कर दी है, जबकि पहले करना चाहिए था. बात रही जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश के द्वारा पीएम मोदी को लिखी गई चिट्ठी की तो यह केन्द्र का मामला है. कुछ लोग बिहार के माहौल को खराब कर रहे हैं. परसेप्शन बदलने की जरूरत है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री बिहार

देखें वीडियो

उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी में दलित और पिछड़े वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद विधायक हैं. हम किसी को छोड़ते नहीं, बल्कि साथ लेकर चलते हैं. बिहार एनडीए में खटपट को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार मजबूती के साथ चल रही है. भाजपा-जदयू के बीच अच्छा तालमेल है.

बता दें कि मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के 31वें वर्षगांठ 7 अगस्त को राजद मंडल दिवस के रूप में मनाएगा. इस दिन जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पड़े सीटों को भरने और मंडल आयोग की शेष सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि मंडल आयोग साल 1979 में तत्कालीन जनता पार्टी की सरकार के द्वारा स्थापित किया गया था. इस आयोग का कार्य क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ों की पहचान कराना था. उस समय बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल कमिशन के अध्यक्ष थे.

इसे भी पढ़ें- बिहार में इथेनॉल उद्योग के साथ लगेगा टेक्सटाइल का उद्योग: शाहनवाज हुसैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.