ETV Bharat / state

Santosh Suman Resigns: 'महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू', मांझी के बेटे के इस्तीफे पर शाहनवाज हुसैन का तंज

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी दलों को इकट्ठा करने में लगे हैं, वहीं जीतन राम मांझी की गरीबों की पार्टी ने उनका साथ छोड़ दिया. महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

santosh suman resignation
santosh suman resignation
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 2:37 PM IST

शाहनवाज हुसैन का महागठबंधन पर हमला

पटना: बिहार में राजनीतिक बवाल फिर से शुरू हो गया है. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. संतोष सुमन बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें- Bihar Minister Resigns: जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बोले शाहनवाज- 'सब छोड़ रहे साथ': इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन से सब बारी बारी बिछड़ रहे हैं. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई.

"संतोष सुमन पर जिस तरह का दबाव बनाया जा रहा था, आखिरकार उन्होंने त्याग पत्र दे दिया है. धीरे धीरे सब महागठबंधन से दूर जा रहे हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव तनहा रह गए हैं. सब छोड़कर जाने वाले हैं."- शाहनवाज हुसैन, पूर्व उद्योग मंत्री, बिहार

विपक्षी दल की बैठक पर तंज: शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली बैठक पर भी तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जो गरीबों की पार्टी है, उसने ही साथ छोड़ दिया. बैठक से पहले ही महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. भले ही कोई कितनी कोशिश कर ले लेकिन इस बैठक का कोई निर्णय नहीं निकलने वाला है और ना ही कुछ होने वाला है.

संतोष सुमन के इस्तीफे से मची खलबली: संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विलय को लेकर दबाव था. पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए इस्तीफा दे दिया. जीतन राम मांझी अपने मंत्री बेटे संतोष सुमन के साथ विजय चौधरी के आवास पहुंचे थे और इस्तीफा दे दिया.

शाहनवाज हुसैन का महागठबंधन पर हमला

पटना: बिहार में राजनीतिक बवाल फिर से शुरू हो गया है. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. संतोष सुमन बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के इस्तीफे के बाद से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

पढ़ें- Bihar Minister Resigns: जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बोले शाहनवाज- 'सब छोड़ रहे साथ': इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन से सब बारी बारी बिछड़ रहे हैं. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. महागठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई.

"संतोष सुमन पर जिस तरह का दबाव बनाया जा रहा था, आखिरकार उन्होंने त्याग पत्र दे दिया है. धीरे धीरे सब महागठबंधन से दूर जा रहे हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव तनहा रह गए हैं. सब छोड़कर जाने वाले हैं."- शाहनवाज हुसैन, पूर्व उद्योग मंत्री, बिहार

विपक्षी दल की बैठक पर तंज: शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली बैठक पर भी तंज कसा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जो गरीबों की पार्टी है, उसने ही साथ छोड़ दिया. बैठक से पहले ही महागठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. भले ही कोई कितनी कोशिश कर ले लेकिन इस बैठक का कोई निर्णय नहीं निकलने वाला है और ना ही कुछ होने वाला है.

संतोष सुमन के इस्तीफे से मची खलबली: संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विलय को लेकर दबाव था. पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए इस्तीफा दे दिया. जीतन राम मांझी अपने मंत्री बेटे संतोष सुमन के साथ विजय चौधरी के आवास पहुंचे थे और इस्तीफा दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.